ETV Bharat / state

Madhepura Road Accident: मेले से प्रोग्राम देकर लौट रही गायिका रोड एक्सीडेंट में जख्मी, पप्पू यादव करते हैं खुर्दा मेले का आयोजन

मधेपुरा में खुर्दा मेला (Khurda Fair) से स्टेज प्रोग्राम कर वापस लौट रही गायिका की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मानिकपुर और राजपुर के बीच बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गायिका की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में गायिका समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं.

मधेपुरा में गायिका सड़क दुर्घटना में घायल
मधेपुरा में गायिका सड़क दुर्घटना में घायल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 1:28 PM IST

मधेपुरा: एनएच 107 पर मानिकपुर और राजपुर के बीच अहले सुबह कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार मधेपुरा वार्ड संख्या 6 निवासी गायिका प्रियंका प्रिया उर्फ प्रिया यादव अपने कार सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी एस्प्रेसो गाड़ी नंबर बीआर 43 टी 7417 से खुर्दा मेला से स्टेज प्रोग्राम कर वापस घर लौट रही थी,तभी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई.

ये भी पढ़े: Road Accident In Bettiah : बेतिया में भीषण सड़क हादसा, बाप-बेटे समेत तीन की मौत

मधेपुरा में गायिका सड़क दुर्घटना में घायल: बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव द्वारा हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने गांव खुर्दा में मेला लगाया जाता है. इस बार भी मेला लगाया था. उसी मेले में कार्यक्रम देकर अपने पति मनीष कुमार और एक अन्य पिंटू कुमार के साथ गायिका वापस मधेपुरा लौट रही थी. इसी बीच मानिकपुर और राजपुर के बीच ड्राइवर चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार और कार में जोरदार टक्कर हो गई.

'बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार, ट्रक से टकराई': इस बाबत घायल प्रिया यादव ने बताया कि "बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गयी, जिससे वह घायल हो गई." वहीं कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला अगाढ़ वार्ड संख्या 6 निवासी जयप्रकाश यादव के 26 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार ने बताया कि वह अपने बाइक होंडा शाइन एसपी गाड़ी नम्बर बीआर 43 एए 6763 से अपने दोस्त घैलाढ़ के फुलकाहा निवासी शशि कुमार के साथ मधेपुरा से बाल विकास कोचिंग सेंटर में पढ़ाने राजपुर जा रहे थे.

"इस दौरान लगभग सुबह करीब 6 बजे राजपुर और मानिकपुर के बीच ड्राइवर चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार ठोकर मार दी. बाइक पर हम दो लोग थे, दोनों को चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी."- कुंदन कुमार, जख्मी

तीनों घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज: सूचना के बाद पुलिस वाहन से ही घायलों को सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया. वहीं तीनों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से सभी को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

मधेपुरा: एनएच 107 पर मानिकपुर और राजपुर के बीच अहले सुबह कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार मधेपुरा वार्ड संख्या 6 निवासी गायिका प्रियंका प्रिया उर्फ प्रिया यादव अपने कार सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी एस्प्रेसो गाड़ी नंबर बीआर 43 टी 7417 से खुर्दा मेला से स्टेज प्रोग्राम कर वापस घर लौट रही थी,तभी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई.

ये भी पढ़े: Road Accident In Bettiah : बेतिया में भीषण सड़क हादसा, बाप-बेटे समेत तीन की मौत

मधेपुरा में गायिका सड़क दुर्घटना में घायल: बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव द्वारा हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने गांव खुर्दा में मेला लगाया जाता है. इस बार भी मेला लगाया था. उसी मेले में कार्यक्रम देकर अपने पति मनीष कुमार और एक अन्य पिंटू कुमार के साथ गायिका वापस मधेपुरा लौट रही थी. इसी बीच मानिकपुर और राजपुर के बीच ड्राइवर चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार और कार में जोरदार टक्कर हो गई.

'बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार, ट्रक से टकराई': इस बाबत घायल प्रिया यादव ने बताया कि "बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गयी, जिससे वह घायल हो गई." वहीं कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला अगाढ़ वार्ड संख्या 6 निवासी जयप्रकाश यादव के 26 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार ने बताया कि वह अपने बाइक होंडा शाइन एसपी गाड़ी नम्बर बीआर 43 एए 6763 से अपने दोस्त घैलाढ़ के फुलकाहा निवासी शशि कुमार के साथ मधेपुरा से बाल विकास कोचिंग सेंटर में पढ़ाने राजपुर जा रहे थे.

"इस दौरान लगभग सुबह करीब 6 बजे राजपुर और मानिकपुर के बीच ड्राइवर चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार ठोकर मार दी. बाइक पर हम दो लोग थे, दोनों को चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी."- कुंदन कुमार, जख्मी

तीनों घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज: सूचना के बाद पुलिस वाहन से ही घायलों को सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया. वहीं तीनों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से सभी को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.