मधेपुरा: लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. फिर भी अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को लागतार अंजाम दे रहे है. जिले के भर्राही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र को अपना निशाना बनाया, लेकिन कामयाब नहीं हुए.
बताया जा रहा है कि जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के बिरैली बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से कुछ अपराधियों ने रुपये लूटने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसके मंसूबे को फेल कर दिए. लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.
हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट की कोशिश
बता दें कि करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अवैध हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से रुपये की लूट करने की कोशिश की थी. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इंदल कुमार और बबली कुमार नामक दो लूटेरों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले पर मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति के 2 युवकों हथियार के साथ ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद इन अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.