मधेपुरा: जिले में विजयादशमी के मौके पर रावण दहन धूम-धाम से किया गया. वहीं, रावण दहन करने के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. रावण दहन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.
जिले में एक ही जगह किया जाता है रावण दहन
बता दें कि जिला मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी परिसर में आयोजित दशहरा मेला में धूम धाम से रावण दहन किया गया. यहां एक जगह पर रावण दहन का कार्यक्रम होता है. जहां विजयादशमी के दिन लोगों की भारी भीड़ उमरती है.
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
रावण दहन के मौके पर उमड़ी भीड़ को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भाड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई. वहीं, पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने लोगों से रावण दहन के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की.