मधेपुरा: जिले में बीते रविवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई है. इसकी सूचना आस-पास के लोगों ने अंचल अधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. घटना मधेपुरा के भिरखी पूल के पास की बताई जा रही है.
नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आजादनगर मुहल्ले में एक बूढ़ी महिला का निधन हो गया था, जिसका भिरखी पूल के पास नदी के किनारे दाह संस्कार किया जा रहा था. दाह संस्कार के बाद कृष्णदेव साह नामक 50 वर्षीय व्यक्ति नदी में नहाने लगा, लेकिन इसी बीच उनका पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गया, जब तक आस-पास खड़े लोग कुछ समझ पाते तब-तक मृतक नदी में डूब चुका था.
मृतक के परिजनों के दिया जाएगा 4 लाख का मुआवजा
वहीं, घटना के दो घंटे बाद स्थानीय तैराकों को बुलाया गया बुलाया गया, तब जाकर शव को नदी से बाहर निकाला जा सका. वहीं, घटनास्थल पर मधेपुरा के अंचल अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया. अंचल अधिकारी योगेंद्र दास ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार 4 लाख रुपये का मुआबजा दिया जाएगा.