ETV Bharat / state

लोगों के लिए दमघोंटू बना NH 106 और 107 पर उड़ रहा धूल, बिमारियों की चपेट में स्थानीय

सड़क निर्माण के नाम पर पुरानी पक्की सड़क को तोड़ दिया गया है. लेकिन अब तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है जिसके कारण बेतहाशा धूलकण उड़ते हैं. सड़क के किनारे बसे गांव के लोग इस धूल से खासे परेशान हैं.

madhepura
NH 106 और 107 पर उड़ रहा धूल
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 4:05 AM IST

मधेपुराः जिले में जर्जर एनएच 106 और 107 रोड को निर्माण के लिए तोड़ा गया. लेकिन अब तक निर्माण कार्य के शुरू नहीं किया गया है, मगर हां यहां बेतहाशा धूल कण जरूर उड़ रहे हैं. जिससे जिलेवासियों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, यात्री जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं.

एनएच के बगल में रहने वाले लोग अस्थमा और टीवी जैसे रोगों से ग्रसित हो रहे हैं. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारी अनजान बैठे हैं. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में दोनों एनएच के निर्माण कार्य का शिलान्यास एनएच मिनिस्टर वीसी खंडूरी ने मधेपुरा में किया था. विहपुर से बीरपुर एनएच 106 और महेशखूंट से पूर्णियां एनएच 107 के शिलान्यास के बाद आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.

madhepura
सड़क पर उड़ता धूल

अस्थमा से ग्रसित हो रहे लोग
स्थानीय लोगों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद वर्ष पूर्व एनएच के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है. निर्माण के नाम पर पुरानी पक्की सड़क को तोड़ा गया. लेकिन अब तक निर्माण कार्य नहीं हुआ. जिससे वाहनों के गुजरे से बेतहाशा धूल-कण उड़ता है. जिससे सड़क के किनासे बसे लोग अस्थमा और टीवी जैसे रोगों से ग्रसित हो रहे हैं. वहीं, वायु प्रदूषण के कारण अन्य दूसरे रोगों से लोग जूझ रहे हैं.

जानलेवा बन रहा धूलकण

ये भी पढ़ेंः CAG का खुलासा: बिहार में मार्च में खर्च होती है बजट की 95% राशि, विपक्ष ने साधा निशाना

जमीन अधिग्रहण के कारण हो रही देरी
सड़के के खराब हालत के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं. हैरत की बात यह है कि जर्जर एनएच पर धूल आंधी की भांति उड़ती है. वहीं, सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं भी होती है. इस बारे में डीडीसी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कई जगह जमीन अधिग्रहण का मामला लंबित था. जिसके कारण एनएच निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने बताया कि सार समस्याओं को सुलझा लिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर निर्माण कार्य कार्य प्रारंभ भी हो गया है.

मधेपुराः जिले में जर्जर एनएच 106 और 107 रोड को निर्माण के लिए तोड़ा गया. लेकिन अब तक निर्माण कार्य के शुरू नहीं किया गया है, मगर हां यहां बेतहाशा धूल कण जरूर उड़ रहे हैं. जिससे जिलेवासियों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, यात्री जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं.

एनएच के बगल में रहने वाले लोग अस्थमा और टीवी जैसे रोगों से ग्रसित हो रहे हैं. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारी अनजान बैठे हैं. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में दोनों एनएच के निर्माण कार्य का शिलान्यास एनएच मिनिस्टर वीसी खंडूरी ने मधेपुरा में किया था. विहपुर से बीरपुर एनएच 106 और महेशखूंट से पूर्णियां एनएच 107 के शिलान्यास के बाद आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.

madhepura
सड़क पर उड़ता धूल

अस्थमा से ग्रसित हो रहे लोग
स्थानीय लोगों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद वर्ष पूर्व एनएच के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है. निर्माण के नाम पर पुरानी पक्की सड़क को तोड़ा गया. लेकिन अब तक निर्माण कार्य नहीं हुआ. जिससे वाहनों के गुजरे से बेतहाशा धूल-कण उड़ता है. जिससे सड़क के किनासे बसे लोग अस्थमा और टीवी जैसे रोगों से ग्रसित हो रहे हैं. वहीं, वायु प्रदूषण के कारण अन्य दूसरे रोगों से लोग जूझ रहे हैं.

जानलेवा बन रहा धूलकण

ये भी पढ़ेंः CAG का खुलासा: बिहार में मार्च में खर्च होती है बजट की 95% राशि, विपक्ष ने साधा निशाना

जमीन अधिग्रहण के कारण हो रही देरी
सड़के के खराब हालत के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं. हैरत की बात यह है कि जर्जर एनएच पर धूल आंधी की भांति उड़ती है. वहीं, सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं भी होती है. इस बारे में डीडीसी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कई जगह जमीन अधिग्रहण का मामला लंबित था. जिसके कारण एनएच निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने बताया कि सार समस्याओं को सुलझा लिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर निर्माण कार्य कार्य प्रारंभ भी हो गया है.

Intro:मधेपुरा में जर्जर एन एच पर उड़ने बाली धूल कण से स्थानीय लोगों में फैल रही है बीमारी ,सड़क पर आने जाने बाली परेशान यात्री मौत को गले लगाकर चलने को हैं मजबूर।


Body:मधेपुरा के जर्जर व निर्माण के नाम पर वर्षो पूर्व तोड़े गये एन एच 106 और 107 पर बेतहाशा उड़ती धूल कण जहाँ जिले वासी को जीना हराम कर रखा है।वहीं इस सड़क पर चलने बाली यात्री जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं।उल्लेखनीय व गंभीर बात तो यह है कि एनएच के बगल में रहने बाले लोग दम्मा और टीवी जैसे रोगों से ग्रसित हो रहे हैं।लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी सबकुछ देखकर भी अन जान बन बैठे हैं।बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में विहपुर से बीरपुर एनएच 106 और महेशखूंट से पूर्णियां एनएच 107 का शिलान्यास एनएच मिनिस्टर बि0सी0खंडूरी ने मधेपुरा में किया था।लेकिन आज तक एनएच का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है।जब एनएच निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तब जाकर एक वर्ष पूर्व सरकार की नींद खुली और एनएच निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है।निर्माण के नाम पर पुरानी पक्की सड़क को तोड़ जरूर दिया गया है,लेकिन अब तक निर्माण नहीं होने के कारण बेतहाशा उड़ती धूल कण से सड़क के किनारे बसे गांव के लोगों का जीना हराम हो गया है, वहीं अब लोग गंभीर बीमारी दम्मा और टीवी रोग से ग्रसित हो रहे हैं।इतना ही नहीं इस जर्जर एनएच पर आने जाने बाली यात्री मौत को गले लगाकर चलने को विवश हैं।हैरत की बात तो यह है कि जर्जर एनएच पर धूल इस कदर उड़ती है जैसे आंधी चल रही हो।धूल उड़ने के कारण अक्सर दुर्घटना घटी ही रहती है।इस बाबत मधेपुरा के डीडीसी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कई जगह जमीन अधिग्रहण का मामला लंबित था,इसलिए एनएच निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है।उन्होंने कहा कि अब सारी समस्याओं को सुलझा लिया गया है।बाइट--1---त्रिवेणी प्रसाद यादव---स्थानीय।बाइट---2----गोसाई ठाकुर--स्थानीय।बाइट----3----विनोद कुमार सिंह----डीडीसी मधेपुरा।


Conclusion:मधेपुरा से रुद्रनारायण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.