मधेपुराः विश्व में जहां कोरोना को लेकर लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. वहीं, मधेपुरा सदर प्रखंड के तुनियाही गांव में पैदा हुई नवजात बच्ची का नाम कोरोना रखा गया है. बता दें कि तुनियाही गांव के दिलीप कुमार मंडल ने अपनी नवजात बच्ची का नाम कोरोना रखा है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है. इसी के दौरान मेरे घर में नन्हीं परी की जन्म हुई है. इसलिए मैने अपनी नवजात बेटी का नाम कोरोना ही रखा है. पहले तो गांव के लोग कहने लगे कोरोना जानलेवा वायरस है. इसलिए कोरोना नाम रखना शुभ नहीं होगा. इसके बाद भी मैंने ठान लिया कि कोरोना का नाम विश्व स्तरीय पर फैला हुआ है. इसलिए कोरोना ही रखेंगे.
नवजात बच्ची का नाम रखा कोरोना
वहीं, दिलीप मंडल ने कहा कि उनको पांच पुत्र है और घर में बगैर बेटी का सबकुछ सुना लग रहा था. जिस दिन से घर में बेटी की जन्म हुई है. उस दिन से मैं अपने को भाग्यशाली समझ रहा हूं. कोरोना की मां रानी कुमारी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी का नाम कोरोना रखी हूं. सबसे उल्लेखनीय बात तो यह है कि जहां सुखी सम्पन्न लोग की घर में बेटी होने पर मायूसी छा जाती है. वहीं गरीब और मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले दिलीप कुमार मंडल बेटी होने पर खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे हैं और बेटी का बड़ा नाम समझकर कोरोना रख दिया.
परिवार में खुशी का माहौल
स्थानीय ग्रामीण सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ये खुशी की बात है कि मेरे गांव के नवजात बच्ची का अजूबा नाम कोरोना रखा गया है. जिसे लोग खतरनाक वायरस के रूप में जानते हैं.