मधेपुराः बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू (Niraj Kumar Bablu) भी अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतर गए हैं. इससे पहले बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता ने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए उन्हें भाजपा में शामिल होने तक का न्यौता दे दिया था. अब नीरज कुमार बबलू ने तेज प्रताप के बारे में कह दिया है कि वे सबसे अधिक प्रतिभावान नेता हैं. परिवार के लोग उन्हें दबाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- LP मूवमेंट: जेपी गोलंबर से नंगे पांव जेपी आवास के लिए निकले तेजप्रताप
'लालू परिवार में सबसे अधिक प्रतिभावान और टेलेंटेड नेता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह वर्तमान राजद विधायक तेजप्रताप यादव हैं. फिर भी उन्हें परिवार के लोग दबाना चाहते हैं, जो उचित नहीं है.' -नीरज कुमार बबलू, वन एवं पर्यावरण मंत्री
बता दें कि बीती देर रात बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू मधेपुरा के मुरहो गांव में आयोजित पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्वर्गीय आरपी मंडल की धर्म पत्नी के श्राद्ध कर्म में भाग लेने पहुंचे थे. मंत्री ने यह भी कहा कि हमलोगों की शुभकामनाएं तेजप्रताप यादव के साथ हैं. तेजप्रताप यादव समाज हित में हर वक्त आवाज बुलंद करते रहते हैं. दबे-कुचले, शोषित, पीड़ित की लड़ाई पार्टी लाइन से ऊपर उठकर लड़ते रहते हैं.
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सच और ईमानदारी की बात करने बाले युवा नेता तेजप्रताप यादव को न जाने किस कारण से घर के लोग तंग और तबाह करते हैं. ये समझ से बाहर हैं और ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव दिल के साफ आदमी हैं. अगर आगे बढ़कर समाज हित में कार्य करना चाहते हैं तो उन्हें सहयोग करना चाहिए.
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने बिहार उपचुनाव में तारापुर सीट से छात्र जनशक्ति परिषद के मुंगेर प्रमंडल के अध्यक्ष संजय कुमार को निर्दलीय उतारा था. शुक्रवार को तारापुर विधानसभा के असरगंज माछिडीह के रहने वाले कांग्रेस से तारापुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके संजय कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था. तेज प्रताप यादव अपने प्रत्याशी का प्रचार भी करने वाले थे. लेकिन उसके पहले ही तेजस्वी ने उन्हें झटका दे दिया है.
बता दें कि बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल लगे हैं. महागठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस और राजद के रास्ते अलग हो गये और दोनों पार्टियों ने अपने अलग-अलग उम्मीदवार उतार दिये. हालांकि एनडीए गठबंधन की तरफ से दोनों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने निर्दलीय उम्मीदवार संजय यादव को तारापुर से उतारकर उपचुनाव को काफी रोचक बना दिया था. लेकिन ऐन मौके पर संजय ने तेजस्वी से मिलकर राजद का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें- RJD के सामने तेज प्रताप ने उतारा उम्मीदवार, छात्र जनशक्ति परिषद के नेता निर्दलीय देंगे टक्कर