ETV Bharat / state

BPSC 67th Result: विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, BPSC में 580वां रैंक, बधाइयों का लगा तांता

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 6:43 PM IST

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव की छोटी बेटी मौसम कुमारी (Alamnagar MLA daughter Mausam Kumari) ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. बीपीएससी की परीक्षा में 580वां रैंक प्राप्त कर मौसम कुमारी ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त किया है.

विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी
विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी

मधेपुरा: जिले के आलमनगर विधानसभा के विधायक की पुत्री ने बीपीएससी में उत्तीर्णता प्राप्त कर क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ाया है. विधायक पुत्री की सफलता के बाद परिवार को जमकर बधाइयां दी जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव की सबसे छोटी ने बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में 580वां रैंक प्राप्त किया है.

पढ़ें- BPSC 67th Result: बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, अमन आनंद बने टॉपर.. टॉप टेन में 4 लड़कियां

विधायक की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी: बनी मौसम कुमारी ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त किया है. बता दें कि विधायक नरेंद्र नारायण यादव की सुपुत्री मौसम कुमारी ने ग्रेजुएशन पटना के विमेंस कॉलेज से किया है. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की.

BPSC की परीक्षा में 580वां रैंक: पीजी करने के बाद एनईटी आईआरएफ की परीक्षा पास कर 66वां रैंक हासिल किया था.इसके बाद भी वह लगातार मेहनत करती रहीं और शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम करते हुए 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में 580वां रैंक प्राप्त किया है. मौसम श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त करेंगी.

बधाई देने वालों का लगा तांता: मौसम की इस सफलता पर विधायक व पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जदयू प्रदेश नेता अखिलेश यादव, सीओ किशुन दयाल राय, आदित्य नारायण यादव, निर्मल ठाकुर, पवन कुमार केडिया, रजनीश कुमार बबलू, प्रभाकर कुमार दीपक, सविता कुमारी, मोहम्मद अबरार हीरा, संजय शाह, अक्षय झा, मानेश्वर मेहतर सहित कई अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.

मधेपुरा: जिले के आलमनगर विधानसभा के विधायक की पुत्री ने बीपीएससी में उत्तीर्णता प्राप्त कर क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ाया है. विधायक पुत्री की सफलता के बाद परिवार को जमकर बधाइयां दी जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव की सबसे छोटी ने बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में 580वां रैंक प्राप्त किया है.

पढ़ें- BPSC 67th Result: बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, अमन आनंद बने टॉपर.. टॉप टेन में 4 लड़कियां

विधायक की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी: बनी मौसम कुमारी ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त किया है. बता दें कि विधायक नरेंद्र नारायण यादव की सुपुत्री मौसम कुमारी ने ग्रेजुएशन पटना के विमेंस कॉलेज से किया है. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की.

BPSC की परीक्षा में 580वां रैंक: पीजी करने के बाद एनईटी आईआरएफ की परीक्षा पास कर 66वां रैंक हासिल किया था.इसके बाद भी वह लगातार मेहनत करती रहीं और शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम करते हुए 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में 580वां रैंक प्राप्त किया है. मौसम श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त करेंगी.

बधाई देने वालों का लगा तांता: मौसम की इस सफलता पर विधायक व पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जदयू प्रदेश नेता अखिलेश यादव, सीओ किशुन दयाल राय, आदित्य नारायण यादव, निर्मल ठाकुर, पवन कुमार केडिया, रजनीश कुमार बबलू, प्रभाकर कुमार दीपक, सविता कुमारी, मोहम्मद अबरार हीरा, संजय शाह, अक्षय झा, मानेश्वर मेहतर सहित कई अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.