ETV Bharat / state

Madhepura News: उदाकिशुनगंज में ऑपरेशन के दौरान हुई बड़ी लापरवाही.. पेट में छूटा सर्जिकल सामान, मौत

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के कारण महिला की मौत (Patient Died After 20 days Of Operation In Udakishunganj) तूल पकड़ रहा है. मामले में फोर्ड हॉस्पिटल के प्रबंधन पर महिला के पति ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पेट में सर्जिकल आइटम
पेट में सर्जिकल आइटम
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 4:52 PM IST

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में सर्जिकल सामान छोड़ दिया (Major Negligence During Operation In Udakishungan) गया था. ऑपरेशन के 20 दिन बाद महिला की मौत हो गई. फोर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सिंग होम पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला के परिजनों ने उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया सदर अस्पताल में बदइंतजामी का आलम, जमीन पर लेटकर इलाज करवा रहे हैं मरीज

मामले में फोर्ड हॉस्पिटल संचालक विनय कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के मलड़िहा निवासी उमेश यादव ने पत्नी काजल कुमारी को प्रसव के लिए उदाकिशुनगंज के फोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. ऑपरेशन के बाद काजल को डिस्चार्ज कर दिया गया.

उमेश यादव ने बताया कि उदाकिशुनगंज के फोर्ड हॉस्पिटल से ऑपरेशन के बाद काजल को डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद उनकी स्थिति और भी बिगड़ती जा रही थी. इसी बीच बेहतर इलाज के लिए काजल कुमारी को पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान उसके पेट में सर्जिकल सामान तौलिया सहित अन्य सामान छोड़ने की पुष्टि हुई. चिकित्सकों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान सर्जिकल सामान छूटने की वजह से वह सड़ चुका था, जिस कारण से महिला को परेशानी हो रही थी.

बाद में ऑपरेशन कर महिला के पेट से सर्जिकल सामान निकाला गया लेकिन महिला की मौत हो गई. मामले में उदाकिशुनगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है. वहीं उदाकिशुनगंज में अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों पर कार्रवाई करने के लिए विभाग की ओर से आदेश भी जारी किया गया था.

छापेमारी से कुछ दिन पहले हॉस्पिटल के संचालकों को नोटिस भी भेजा गया था लेकिन इस तरह की घटना सामने आने के बाद एक बार फिर से निजी नर्सिंग होम पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में सर्जिकल सामान छोड़ दिया (Major Negligence During Operation In Udakishungan) गया था. ऑपरेशन के 20 दिन बाद महिला की मौत हो गई. फोर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सिंग होम पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला के परिजनों ने उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया सदर अस्पताल में बदइंतजामी का आलम, जमीन पर लेटकर इलाज करवा रहे हैं मरीज

मामले में फोर्ड हॉस्पिटल संचालक विनय कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के मलड़िहा निवासी उमेश यादव ने पत्नी काजल कुमारी को प्रसव के लिए उदाकिशुनगंज के फोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. ऑपरेशन के बाद काजल को डिस्चार्ज कर दिया गया.

उमेश यादव ने बताया कि उदाकिशुनगंज के फोर्ड हॉस्पिटल से ऑपरेशन के बाद काजल को डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद उनकी स्थिति और भी बिगड़ती जा रही थी. इसी बीच बेहतर इलाज के लिए काजल कुमारी को पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान उसके पेट में सर्जिकल सामान तौलिया सहित अन्य सामान छोड़ने की पुष्टि हुई. चिकित्सकों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान सर्जिकल सामान छूटने की वजह से वह सड़ चुका था, जिस कारण से महिला को परेशानी हो रही थी.

बाद में ऑपरेशन कर महिला के पेट से सर्जिकल सामान निकाला गया लेकिन महिला की मौत हो गई. मामले में उदाकिशुनगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है. वहीं उदाकिशुनगंज में अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों पर कार्रवाई करने के लिए विभाग की ओर से आदेश भी जारी किया गया था.

छापेमारी से कुछ दिन पहले हॉस्पिटल के संचालकों को नोटिस भी भेजा गया था लेकिन इस तरह की घटना सामने आने के बाद एक बार फिर से निजी नर्सिंग होम पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 3, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.