ETV Bharat / state

मधेपुरा में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन, मैथिली ठाकुर ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर

डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार की ओर से इस राजकीय महोत्सव का आयोजन होता है. जिसका मुख्य उद्देश्य कला संस्कृति के विकास को गति देना है.

गोपाष्टमी महोत्सव का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:13 AM IST

मधेपुरा: जिले के गौशाला परिसर में राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के लघु संसाधन और विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री डॉ रमेश ऋषि देव, स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव, डीएम नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं, कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये.

गोपाष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिले में प्रत्येक साल राज्य सरकार की ओर से गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जो 3 दिनों तक चलता है. वहीं, मंगलवार को गोपाष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुरुआती दौर में इस महोत्सव में जिले की चर्चित गायिका शशी प्रभा जायसवाल के गायन, श्रुति आनंद और शिवाली के नृत्य द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया.

Gopashtami Festival in Madhepura
लघु संसाधन एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव

तीन दिवसीय होता है ये कार्यक्रम
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार की ओर से इस राजकीय महोत्सव का आयोजन होता है. जिसका मुख्य उद्देश्य कला संस्कृति के विकास को गति देना है. मंत्री नरेंद्र यादव ने कहा कि गोपाष्टमी पूजा छठ के बाद गौ पूजा से शुरू होता है. उन्होंने कहा कि इसी को समर्पित यह गोपाष्टमी महोत्सव कला संस्कृति के क्षेत्र में नया मुकाम देने के लिए आयोजित किया जाता है. सरकार विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ कला संस्कृति के क्षेत्र में भी इतिहास लिखने को संकल्पित है.

गोपाष्टमी महोत्सव का किया गया आयोजन

मैथिली ठाकुर ने लगाया महोत्सव में चार चांद
आपको बता दें कि इस महोत्सव में तीनों दिन प्रांतीय और राष्ट्रीय चर्चित प्रतिभाओं से महोत्सव और भी सुंदर हो गया. जिसमें मुख्य रूप से सूफी गायक विनोद ग्वार, मैथिली ठाकुर और पार्श्व गायिका सपना अवस्थी शामिल हुई. मैथिली ठाकुर ने इस कार्यक्रम के अंतिम क्षण में अपनी प्रस्तुति दी. उनकी आवाज़ और सुरों की पकड़ ने लोगों का मन मोह लिया.

मधेपुरा: जिले के गौशाला परिसर में राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के लघु संसाधन और विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री डॉ रमेश ऋषि देव, स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव, डीएम नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं, कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये.

गोपाष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिले में प्रत्येक साल राज्य सरकार की ओर से गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जो 3 दिनों तक चलता है. वहीं, मंगलवार को गोपाष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुरुआती दौर में इस महोत्सव में जिले की चर्चित गायिका शशी प्रभा जायसवाल के गायन, श्रुति आनंद और शिवाली के नृत्य द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया.

Gopashtami Festival in Madhepura
लघु संसाधन एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव

तीन दिवसीय होता है ये कार्यक्रम
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार की ओर से इस राजकीय महोत्सव का आयोजन होता है. जिसका मुख्य उद्देश्य कला संस्कृति के विकास को गति देना है. मंत्री नरेंद्र यादव ने कहा कि गोपाष्टमी पूजा छठ के बाद गौ पूजा से शुरू होता है. उन्होंने कहा कि इसी को समर्पित यह गोपाष्टमी महोत्सव कला संस्कृति के क्षेत्र में नया मुकाम देने के लिए आयोजित किया जाता है. सरकार विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ कला संस्कृति के क्षेत्र में भी इतिहास लिखने को संकल्पित है.

गोपाष्टमी महोत्सव का किया गया आयोजन

मैथिली ठाकुर ने लगाया महोत्सव में चार चांद
आपको बता दें कि इस महोत्सव में तीनों दिन प्रांतीय और राष्ट्रीय चर्चित प्रतिभाओं से महोत्सव और भी सुंदर हो गया. जिसमें मुख्य रूप से सूफी गायक विनोद ग्वार, मैथिली ठाकुर और पार्श्व गायिका सपना अवस्थी शामिल हुई. मैथिली ठाकुर ने इस कार्यक्रम के अंतिम क्षण में अपनी प्रस्तुति दी. उनकी आवाज़ और सुरों की पकड़ ने लोगों का मन मोह लिया.

Intro:मधेपुरा के गौशाला परिसर में राज्यकीय गोपाष्टमी महोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ। बिहार सरकार के लघु संसाधन एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री डॉ रमेश ऋषि देव,स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव,जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।


Body:मधेपुरा जिले में प्रत्येक वर्ष बिहार सरकार के द्वारा गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाता हैजो 3 दिनों तक चलता है।कार्यक्रम के शुरुआती दौर में इस महोत्सव में जिले की चर्चित गायिका शशी प्रभा जायसवाल के गायन श्रुति आनंद,शिवाली के नृत्य द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार के द्वारा इस राजकीय महोत्सव का आयोजन होता है जिसका मुख्य उद्देश्य कला संस्कृति के विकास को गति देना है। वही अपने संबोधन में मंत्री नरेंद्र यादव ने कहा कि गोपाष्टमी पूजा छठ के बाद गौ पूजा से शुरू होता है।इसी को समर्पित यह गोपाष्टमी महोत्सव कला संस्कृति के क्षेत्र में नया मुकाम देने के लिए आयोजित किया जाता है। सरकार विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ कला संस्कृति के क्षेत्र में भी इतिहास लिखने को संकल्पित है।


Conclusion:आपको बता दें कि इस महोत्सव में तीनों दिन प्रांतीय व राष्ट्रीय चर्चित प्रतिभाओं से महोत्सव का आकर्षण बढ़ेगा।जिसमें मुख्य रूप से सूफी गायक विनोद ग्वार,मैथिली ठाकुर और पार्श्व गायिका सपना अवस्थी शामिल है।मैथिली ठाकुर ने इस कार्यक्रम के अंतिम क्षण में अपनी प्रस्तुति दी।उनकी आवाज़ और सुरों की पकड़ ने लोगों का मन मोह लिया।

बाईट
नरेंद्र नारायण यादव
लघु संसाधन एवं विधि मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.