मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा का पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार (Madhepura criminal arrested) किया है. मधेपुरा के इनामी अपराधी प्रमोद यादव को बिहार एसटीएफ ने जम्मू कश्मीर के डोमना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव के रहने वाला कुख्यात पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित था.
ये भी पढ़ेंः मधेपुरा में लोडेड पिस्टल के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
सुपारी लेकर हत्या, रंगदारी का आरोपः एसपी ने बताया कि अपराधी प्रमोद यादव को बिहार एसटीएफ के सहयोग से जम्मू कश्मीर के डोमना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि कुख्यात गैंगस्टर प्रमोद यादव का मधेपुरा, सुपौल के दियारा में आपराधिक साम्राज्य चलता था. एसपी ने कहा कि प्रमोद यादव अपना खुद का गिरोह चलाता था, जिसका मुख्य कार्य था सुपारी लेकर हत्या करवाना, रंगदारी वसूल करना, पैसे लेकर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा दिलवाना.
दबिश बढ़ते ही दूसरे राज्यों में भाग जाता थाः अपराधी प्रमोद यादव के भय से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त रहता था. एसपी ने कहा कि जब जब पुलिस की दबिश बढ़ती थी तब तब वह दूसरे राज्यों में कुछ दिनों के लिए भाग जाता था. इस बार वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रमोद का लोकेशन जम्मू कश्मीर आया, तो त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. एसपी ने कहा कि प्रमोद की गिरफ्तारी से मधेपुरा में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.
"जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव के रहने वाला कुख्यात पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित था. प्रमोद यादव को बिहार एसटीएफ के सहयोग से जम्मू कश्मीर के डोमना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है" - राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा