ETV Bharat / state

मधेपुरा में मवेशी व्यापारियों से लूट, फायरिंग के बाद बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट

मधेपुरा में मवेशी व्यापारियों से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना (Crime In Madhepura) को अंजाम दिया है. इस घटना में पिकअप वैन का ड्राइवर सहित कई अन्य घायल हो गए हैं. तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने लूटपाट की है. पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में मवेशी कारोबारियों लूट
मधेपुरा में मवेशी कारोबारियों लूट
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 4:44 PM IST

मधेपुराः बिहार में रोज आपराधिक घटनाएं घट (Crime In Bihar) रही हैं. लूट और हत्या जैसी घटनाएं अब सामान्य हो गई हैं, अगर ये कहें तो कहीं से अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए. मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बुधमा ओपी के नवटोल में भी अपराधियों ने लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम (Loot From Cattle traders Madhepura) दिया है. इस घटना में पिकअप वैन चालक को जहां गोली लगी है, वहीं दो मवेशी व्यापारी समेत अन्य कई लोग मारपीट में जख्मी हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- नालंदा में दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग, आग तापने को लेकर हुई झड़प.. अपराधियों ने युवक के सीने में मारी गोली

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर के करीब 7 मवेशी कारोबारी चार पिकअप वैन से मवेशी खरीदने मानसी जा रहे थे. इसी दौरान बुधमा ओपी के नवटोल ईंट-भट्ठा के पास सड़क किनारे घात लगाए अपराधियों ने पहले पिकअप वैन चालक को कट्टा दिखाकर गाड़ी को रोकने को कहा. ड्राइवर ने ब्रेक लगाने में देरी की तो अपराधियों ने उसपर गोली चला दी जो उससे माथे को छूकर निकल गई. जख्मी ड्राइवर ललटू कुमार उदाकिशुनगंज का रहने वाला है. अन्य कई लोग भी जख्मी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- सिवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, लूट में नाकाम रहने पर की फायरिंग

इस घटनाक्रम में संतोष, उनके पिता सज्जन यादव और निलेश यादव भी घायल हुए हैं. घायल संतोष ने बताया कि तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने उनके और उनके साथ व्यवसाइयों से लाखों रुपये की लूटपाट की. उन्होंने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की. बताया जाता है कि फायरिंग के दौरान बचाव के क्रम में एक अनियंत्रित गाड़ी अपराधियों पर भी चढ़ गई.

फिलहाल सभी घायलों का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले पर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मामला अभी साफ नहीं हो पाया है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मधेपुराः बिहार में रोज आपराधिक घटनाएं घट (Crime In Bihar) रही हैं. लूट और हत्या जैसी घटनाएं अब सामान्य हो गई हैं, अगर ये कहें तो कहीं से अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए. मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बुधमा ओपी के नवटोल में भी अपराधियों ने लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम (Loot From Cattle traders Madhepura) दिया है. इस घटना में पिकअप वैन चालक को जहां गोली लगी है, वहीं दो मवेशी व्यापारी समेत अन्य कई लोग मारपीट में जख्मी हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- नालंदा में दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग, आग तापने को लेकर हुई झड़प.. अपराधियों ने युवक के सीने में मारी गोली

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर के करीब 7 मवेशी कारोबारी चार पिकअप वैन से मवेशी खरीदने मानसी जा रहे थे. इसी दौरान बुधमा ओपी के नवटोल ईंट-भट्ठा के पास सड़क किनारे घात लगाए अपराधियों ने पहले पिकअप वैन चालक को कट्टा दिखाकर गाड़ी को रोकने को कहा. ड्राइवर ने ब्रेक लगाने में देरी की तो अपराधियों ने उसपर गोली चला दी जो उससे माथे को छूकर निकल गई. जख्मी ड्राइवर ललटू कुमार उदाकिशुनगंज का रहने वाला है. अन्य कई लोग भी जख्मी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- सिवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, लूट में नाकाम रहने पर की फायरिंग

इस घटनाक्रम में संतोष, उनके पिता सज्जन यादव और निलेश यादव भी घायल हुए हैं. घायल संतोष ने बताया कि तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने उनके और उनके साथ व्यवसाइयों से लाखों रुपये की लूटपाट की. उन्होंने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की. बताया जाता है कि फायरिंग के दौरान बचाव के क्रम में एक अनियंत्रित गाड़ी अपराधियों पर भी चढ़ गई.

फिलहाल सभी घायलों का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले पर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मामला अभी साफ नहीं हो पाया है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.