मधेपुराः बिहार में अपहरण (kidnapping in bihar) की घटनाओं में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है. मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी क्षेत्र के धनेशपुर गांव से रामस्वरूप मंडल (39) का फिरौती के लिए अपहरण (Kidnapping in Madhepura ) किया गया था. लेकिन पुलिस की तत्परात से अपहृत को 8 घंटे के भीतर मुक्त करा लिया गया. इस दौरान पुलिस ने दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-पटना में कोचिंग सेंटर में घुसकर युवक का अपहरण, पुलिस ने किया सकुशल बरामद
क्या है मामलाः उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के फुलौत ओपी क्षेत्र के धनेशपुर गांव से रामस्वरूप मंडल का फिरौती के अपहरण किया गया था. अपहर्ताओं ने परिजन से नौ लाख रुपया की फिरौती मांगी थी. युवक का अपहरण की घटना 24 दिसंबर की है. लेकिन खोजबीन में असफल रहने पर परिजनों ने फुलौत ओपी में 26 दिसंबर अहरण के बारे में लिखित सूचना दी थी.
"गुप्त सूचना और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर गांव से एक भूसा घर में छुपाकर कर रखे गए अपहृत रामस्वरूप मंडल को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है."-सतीश कुमार, एसडीपीओ, उदाकिशुनगंज
नवगछिया में भूसा घर में रखा गया था अपहृतः मामले में प्राथमिकी के बाद मधेपुरा एसपी राजेश कुमार (Madhepura SP Rajesh Kumar) के निर्देश पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार (Udakishunganj SDPO Satish Kumar) के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. पुलिस ने अपहृत को मुक्त कराने के लिए जांच शुरू कर दी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से अपहृत को बरामद कर लिया. इस दौरान अपहरण कांड में शामिल निलेश कुमार और अशोक बिहारी मंडल नामक दो अपहर्ताओं को मौके से गिरफ्तार किया.
अभियान में शामिल पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत : उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपहरणकर्ता ने घटना में शामिल होने की संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा वरीय पुलिस अधिकारी को किया गया है.