मधेपुरा: जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचामुक्त माहौल में शुरू हो गई है. यहां 38 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं, जिसमें 29 मधेपुरा अनुमंडल मुख्यालय में अवस्थित है, जबकि 9 परीक्षा केंद्र उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में भी बनाए गए हैं. इस बार मधेपुरा जिले में 33,415 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि परीक्षा नियत समय पर शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी वीक्षक या कर्मी कदाचार करवाते पकड़े जाते हैं, तो उनके ऊपर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Inter Exam 2021: इंटर परीक्षा आज से, 10 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
परीक्षा को लेकर किसी भी छात्र को समस्या हो, तो वह फोन नंबर- 0612-2230009 तथा फैक्स नंबर 0612-2222575 पर संपर्क कर जानकारी ले सकता है. बिहार में कुल 1,473 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हो रही है. इसमें करीब साढ़े तीन लाख छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.