मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में 21 वर्षीया एक लड़की की शादी पहले से शादीशुदा व्यक्ति से कराने का मामला सामने आया है. जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र (Ghailadh police station) के परसाही गांव की इस यवुती की शादी धोखे से ऐसे व्यक्ति से कार दी गई, जिसका विवाह पहले से ही 6 बार हो चुका था. जब ये राज पत्नी के सामने खुला तो ससुराल (in laws tried to kill woman in madhapura) में उसे दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जाने लगा और उसकी हत्या की साजिश तक रची गई.
ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर पति को कॉलर पकड़कर पीटती रही पत्नी, देखती रही पुलिस
झांसा देकर अगवा ने कराई थी शादीः बताया जाता है कि परसाही निवासी मनोज शर्मा ने झांसा देकर सुरेश शर्मा की पुत्री तिलिया देवी की शादी नौ माह पूर्व उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नया नवतोल निवासी राजेंद्र शर्मा से करा दिया. विवाह में लड़की के परिवार वालों ने 30 हजार रुपये दहेज भी दिया गया. वहीं कुछ दिनों के बाद लड़की को पता चला कि उसका पति इससे पहले छह बार शादी कर चुका है. लड़की के साथ उसका सातवां विवाह है. जब पत्नी ने पति से इस बारे में बात की तो पति उलटे उससे दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. इसके बाद लड़की के साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गयी.
ये भी पढ़ें: भाभी के लिए बेटा बना हैवान, रात में पिता को काट डाला
पति का था ये सातवां विवाहः इसके बाद लड़की किसी तरह अपने पिता के घर चली आई. उसके बाद लड़की के पति, देवर सभी ने मिलकर लड़की के गांव परसाही पहुंचकर अगवा मनोज शर्मा के यहां बैठक कर लड़की को जान से मारने की साजिश रची. उसके बाद बीती 10 मई को शाम सात बजे जब लड़की शौच के लिए गांव में नहर की तरफ जा रही थी, मनोज शर्मा गलत नीयत से लड़की तिलिया देवी को जबरदस्ती पकड़ कर अपने घर ले गया. जहां पहले से उसका पति और देवर मौजूद थे. तीनों मिल कर लड़की को जान से मारने की कोशिश करने लगे.
अगवा के साथ पति ने हत्या की साजिशः जब लड़की ने विरोध किया तो अगवा मनोज शर्मा ने बाल पकड़कर जमीन पर उसे पटक दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में लड़की के सभी जेवरात मनोज शर्मा की पत्नी रीता देवी ने ले लिया और सभी लोगों ने लड़की को बेहोशी हालत में नहर के गड्ढे में फेंक दिया. जब लोगों ने लड़की के कराहने की आवाज सुनी तो नहर के पास गए और लड़की बदहवास पाया. लोगों द्वारा उसकी पहचान होने के बाद इसके परिजनों को सूचना दी गई, तब घायल महिला को परिजन सीधे घैलाढ़ थाना ले गए. जहां थानाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव ने पहले इलाज कराने और फिर आवेदन देने को कहा. उसके बाद परिजनों ने थाने में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करायी दी. उधर महिला की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
क्या है परिजनों का आरोपः परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को 13 दिन बीत गये हैं. आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है. लेकिन, पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर रही है. वहीं, थानाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव का कहना कि पीड़ित परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP