मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी का सिर काटकर (husband murdered wife and daughter in Madhepura) मार डाला. यह घटना मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर महेश पंचायत स्थित पोखरिया टोला की है. हत्या के बाद पत्नी का कटा सिर लेकर अपने ससुराल रख आया. वहीं मासूम बच्ची का सिर धड़ और पत्नी का धड़ घर में ही छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में दहेज के लिए हत्या, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के लिए जहर खिलाकर मार डाला'
अवैध संबंध के शक में हत्याः मिली जानकारी के अनुसार, पोखरिया टोला गांव निवासी मोहम्मद जिब्राइल आलम ने अपनी पत्नी मुर्शीदा खातून और 3 वर्षीय मासूम पुत्री जिया परवीन की धारदार हथियर से सिर काटकर हत्या कर दी. वह इतने पर ही नहीं रुका, वह पत्नी का कटा सिर लेकर अपने ससुराल भराही थाना क्षेत्र के गोढेला गांव पहुंच गया और घर से 200 मीटर दूर एक पुलिया पर रखकर भाग गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सिर देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि पत्नी के अवैध संबंध के शक में आरोपी पति ने वारदात को अंजाम दिया है. घटनास्थल से खून से सना एक पत्र मिला है. उसमें कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी हैं.
मां और सौतेले भाई गिरफ्तारः सनकी पति ने हत्या करने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची श्रीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इससे पहले, मां-बेटी के शव को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, वारदात के बाद आरोपी जिब्राइल की मां और सौतेले भाई इजराइल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 21 साल की लड़की बनी शादीशुदा शख्स की छठी पत्नी, भेद खुलने पर ससुरालवालों ने रची हत्या की साजिश
श्रीनगर थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी में जुट गई है. इस बीच, मायके वालों का कहना है कि जिब्राहिल और रुकसाना की शादी 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए. दो बेटे अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं मासूम बेटी घर में रहती थी. शादी के बाद से छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था.
''मां और बेटी की लाश बरामद की गई है. प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इस बीच दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.'' - राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा