मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तालाब के किनारे फूल तोड़ने के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब जाने से चार बच्चियों की मौत हो गई.
तालाब के किनारे फूल तोड़ने गई थीं बच्चियां
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मीपुर गांव की चार-पांच बच्चियां शनिवार की सुबह करमा पर्व के मौके पर तालाब के किनारे फूल तोड़ने गई थीं. फूल तोड़ने के क्रम में पहले एक बच्ची फिसलकर तालाब के गहरे पानी में चली गई, जिसे बचाने के लिए और तीन बच्चियां पानी में उतर गईं. गहरे पानी में चले जाने से चारों की डूबने से मौत हो गई.
गांव में मातम का माहौल
बिहारीगंज के थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि सभी शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृत बच्चियों की पहचान निभा कुमारी (14), प्रीति कुमारी (10), मौसम कुमारी (12) तथा कल्याणी कुमारी उर्फ सुमन कुमारी (12) के रूप में की गई है. इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसर गया है.