मधेपुरा: बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान कई तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. मतदाताओं को रिझाने और सुर्खियां बटोरने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. इसी क्रम में मधेपुरा (Madhepura) जिले के कुमारखंड प्रखंड में भी एक प्रत्याशी भैंसा (Buffalo) पर सवार होकर नामांकन (Nomination) करने पहुंच गया. हालांकि उसको ऐसा करना महंगा पड़ गया है, क्योंकि प्रशासन ने उसके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) किया है.
ये भी पढ़ें: ब्यूटी ने जीता लोगों का विश्वास, 5 हजार वोट से जीतकर फिर जिला पार्षद बनीं पूर्व MLA की बहू
दरअसल, इसराईन बेला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अशोक कुमार मेहता बीते 6 अक्टूबर को कुमारखंड प्रखंड कार्यालय में भैंसा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा था. उस समय इसकी खूब चर्चा भी हुई थी. भैंसा पर सवार होना आकर्षण का केंद्र बना था और मीडिया में भी खूब सुर्खियां मिली थी.
वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने खबर पर संज्ञान लेते हुए मुखिया प्रत्याशी अशोक कुमार मेहता पर पशु क्रूरता अधिनियम-1960 की धारा 11 के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के दो भाइयों की हार
एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि अशोक कुमार मेहता पशु पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा था. जो वीडियो क्लिप हमें मिली थी, उसमें इस बात की पुष्टि भी हुई थी. लिहाजा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कुमारखंड थाने में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.