ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही, मुख्य सड़क पर गिरा बिजली का तार, हादसे को दे रहा निमंत्रण - electric wire

जहां बिजली का तार गिरा हुआ है उसके बगल में आंगनबाड़ी केंद्र चलता है. इसी सड़क से मिशन अस्पताल में लोग इलाज कराने आते-जाते हैं. जहां लोगों के लिए खतरा बना रहता है.

madhepura
मुख्य सड़क पर गिरा बिजली का तार
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 3:30 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 6:51 AM IST

मधेपुराः जहां सरकार घर-घर तक बिजली पहुंचाने में जुटी हुई है, वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा. जिले में बिजली के पोल पर लटके तार की चपेट में आने से लोगों की करंट लग कर मौत भी हो रही है. वहीं, जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 22 में बीच सड़क पर विधुत प्रवाहित बिजली का तार गिरा पड़ा है. लेकिन विभाग के कर्मचारी बेफिक्र चैन की नींद सो रहे हैं.

स्थानीय लोग बिजली के तार गिरने से डर के साये में जी रहे हैं. डर इस बात का है कि कहीं किसी के साथ हादसा न हो जाए. सड़क पर गिरा बिजली का तार किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. वहीं इसके बगल में आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहा है. जहां बच्चे रोजाना इसी रास्ते से जान जोखिम में डाल कर आ-जा रहे हैं. दूसरी तरफ इसी सड़क से मिशन अस्पताल में लोग इलाज कराने जाते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कभी भी हो सकती है दुर्घटना
स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि बिजली का तार पिछले तीन दिनों से गिरा है. तार किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. हालांकि कवर तार होने की वजह से अब तक किसी प्रकार का दुर्घटना नहीं हुई है. सिर्फ टूटे हुए जगह पर करंट आता है. जहां संयोग से इसके संपर्क में मवेशी या आदमी नहीं आया है. वर्ना अब तक कोई हादसा हो चुका होता.

madhepura
नगर परिषद उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी

ये बी पढ़ेंः वेस्ट चंपारण के लिए CM नीतीश ने खोला योजनाओं का पिटारा, खर्च होंगे 1032 करोड़

उप मुख्य पार्षद ने लगाई क्लास
वहीं, सूचना पाते ही स्थानीय नगर परिषद उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी ने घटना स्थल पर पहुचे. सड़क पर गिरे बिजली तार को देख आग बबूला हो गए. उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को डांट-फटकार लगायी. अशोक कुमार ने अविलम्ब तार को हटाने का निर्देश दिया.

मधेपुराः जहां सरकार घर-घर तक बिजली पहुंचाने में जुटी हुई है, वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा. जिले में बिजली के पोल पर लटके तार की चपेट में आने से लोगों की करंट लग कर मौत भी हो रही है. वहीं, जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 22 में बीच सड़क पर विधुत प्रवाहित बिजली का तार गिरा पड़ा है. लेकिन विभाग के कर्मचारी बेफिक्र चैन की नींद सो रहे हैं.

स्थानीय लोग बिजली के तार गिरने से डर के साये में जी रहे हैं. डर इस बात का है कि कहीं किसी के साथ हादसा न हो जाए. सड़क पर गिरा बिजली का तार किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. वहीं इसके बगल में आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहा है. जहां बच्चे रोजाना इसी रास्ते से जान जोखिम में डाल कर आ-जा रहे हैं. दूसरी तरफ इसी सड़क से मिशन अस्पताल में लोग इलाज कराने जाते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कभी भी हो सकती है दुर्घटना
स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि बिजली का तार पिछले तीन दिनों से गिरा है. तार किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. हालांकि कवर तार होने की वजह से अब तक किसी प्रकार का दुर्घटना नहीं हुई है. सिर्फ टूटे हुए जगह पर करंट आता है. जहां संयोग से इसके संपर्क में मवेशी या आदमी नहीं आया है. वर्ना अब तक कोई हादसा हो चुका होता.

madhepura
नगर परिषद उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी

ये बी पढ़ेंः वेस्ट चंपारण के लिए CM नीतीश ने खोला योजनाओं का पिटारा, खर्च होंगे 1032 करोड़

उप मुख्य पार्षद ने लगाई क्लास
वहीं, सूचना पाते ही स्थानीय नगर परिषद उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी ने घटना स्थल पर पहुचे. सड़क पर गिरे बिजली तार को देख आग बबूला हो गए. उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को डांट-फटकार लगायी. अशोक कुमार ने अविलम्ब तार को हटाने का निर्देश दिया.

Intro:मधेपुरा में बिजली विभाग की लापरवाही का खुला पोल,बीच सड़क पर गिरा बिजली तार ,जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलने को मजबूर हैं लोग।


Body:सरकार भले ही घर घर बिजली पहुँचाने में जुटी हुई है।लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही का हाल यह है कि जीर्ण शीर्ण अवस्था में पोल पर लटके तार के चपेट में आने के कारण करंट लगने से लागातर लोगों की मौतें भी हो रही है।बता दें मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 22 में बीच सड़क पर विधुती प्रवाहित हो रहे बिजली का तार गिर जाने से लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है सड़क पर आने जाने बाले लोग डरे सहमे है उल्लेखनीय बात तो यह है कि सड़क पर गिरे बिजली का तार खतरे को आमंत्रण दे रहा है।इतना ही नहीं जहां सड़क पर तार गिरा हुआ है उसी के बगल में आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहा तथा इसी सड़क से मिशन अस्पताल में लोग इलाज कराने आते जाते हैं।इस बाबत आक्रोशित स्थानीय वाशिंदा सुनील कुमार ने कहा कि तीन दिन से तार गिरा हुआ है।ऊपर बाले का शुक्र का है कि अभी तक कोई अनहोनी की घटना नहीं घटी है।अभी तक घटना नहीं घटने के मुख्य वजह यह है कि गिरे हुए बिजली का कभर तार है सिर्फ टूटे हुए जगह पर करंट आता है जहां संयोग से किसी मवेशी या आदमी का पैर संपर्क में नहीं आया है वरना अब तक बड़ी हादसा हो चूका होता।स्थानीय नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार यदुवंशी ने घटना स्थल पर पहुँचकर सड़क पर गिरे बिजली तार को देखकर आग बबूला हो गये और तुरंत विभाग के अधिकारी व कर्मियों को डांट फटकार लगाते हुए अबिलम्ब तार को हटाने का निर्देश दिया।बाइट--1---सुनील कुमार--स्थानीय।बाइट--2----अशोक कुमार उर्फ यदुवंशी --उप मुख्य पार्षद नगर परिषद मधेपुरा।


Conclusion:मधेपुरा से रुद्रनारायण।
Last Updated : Dec 4, 2019, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.