ETV Bharat / state

मधेपुरा में दिनदहाड़े दवा दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों (Crime In Madhepura) ने दिनदहाड़े मेडिकल संचालक को गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें हायर सेंटर पूर्णिया रेफर किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

दवा दुकानदार को मारी गोली
दवा दुकानदार को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:36 PM IST

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दवा दुकानदार (Criminals Shot Drug Dealer In Madhepura) को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मेडिकल संचालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, खेत में काम कर रहा किसान घायल

बताया जाता है कि जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने श्रीराम मेडिकल (Shri Ram Medical Store) के संचालक विष्णु अग्रवाल को गोली मार दी. गोली लगने से दवा दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, आरा में लूट के बाद गोली मारी

दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. शहर के व्यवसायी भयभीत हो गए हैं. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुरैनी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. दवा दुकानदार को गोली क्यों मारी गई इसके कारण का पता नहीं चल सका है. स्थानीय दवा दुकानदारों का कहना है कि पुलिस का खौफ बदमाशों को नहीं है, जिसकी वजह से आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं और आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दवा दुकानदार (Criminals Shot Drug Dealer In Madhepura) को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मेडिकल संचालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, खेत में काम कर रहा किसान घायल

बताया जाता है कि जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने श्रीराम मेडिकल (Shri Ram Medical Store) के संचालक विष्णु अग्रवाल को गोली मार दी. गोली लगने से दवा दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, आरा में लूट के बाद गोली मारी

दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. शहर के व्यवसायी भयभीत हो गए हैं. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुरैनी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. दवा दुकानदार को गोली क्यों मारी गई इसके कारण का पता नहीं चल सका है. स्थानीय दवा दुकानदारों का कहना है कि पुलिस का खौफ बदमाशों को नहीं है, जिसकी वजह से आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं और आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.