मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में शुक्रवार की रात अपराधियों ने ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र (Gwalpara police station) के शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह (BJP Leader Vipin Kumar Singh) सह बीजेपी नेता को गोली मार (BJP leader shot dead in madhepura) दी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना उस वक्त हुई जब पैक्स अध्यक्ष अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में पेशकार की पत्नी की गोली मारकर हत्या
घटना के कारणों का पता नहींः बताया जाता है कि घटना को तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है. टिक्कर टोला मोड़ के पास पुलिया पर 5 अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. जबकि एक बदमाश बाइक से उनकी कार का पीछा कर रहा था. पुलिया पर पहुंचते ही अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं और घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. पुलिस ने मौके से छह खोखा बरामद किया है वहीं पोस्टमार्टम में 2 गोलियां शरीर से बरामद की गई हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार : बीच बाजार युवक को 100 मीटर घसीटा, बेरहमी से पीटा.. देखें VIDEO
खुद कार चलाकर जा रहे थे बीजेपी नेताः जानकारी के मुताबिक शाहपुर गांव निवासी स्वार्गीय केदार प्रसाद सिंह का पुत्र विपिन कुमार (59) शुक्रवार की रात अपनी कार खुद चलाकर घर जा रहे थे. इसी दौरान रात करीब आठ बजे ग्वालपाड़ा- शाहपुर रोड स्थिति टिक्कर टोलो मोड़ पुलिया के पास अपराधियों ने उनकी कार रोक ली. उसके बाद उनपर गोलियों की बौछार कर दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. विपीन कुमार सिंह भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं, साथ ही संघ से भी जुड़े थे.
"पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या का कारण पंचायत की राजनीतिक प्रतिद्वंदिता बतायी जा रही है. पुलिस फिलहाल हर बिंदु पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है"- राजेश कुमार,एसपी