मधेपुरा: जिले में बीजेपी जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई. जिसमें पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा हुई. साथ ही इस बैठक में 20 सदस्य पदाधिकारियों की हुई घोषणा भी की गई.
बीजेपी के जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि पार्टी के कई आगामी कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. जिसको लेकर हमें बूथ स्तर तक तैयारी करनी है. उन्होंने कहा कि समर्पण दिवस के अवसर पर पार्टी जिले के प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं, आगामी 16 फरवरी को पार्टी कार्यसमिति सदस्यों की बैठक है
विधायक सहित कई लोग मौजूद
बता दें कि इस बैठक में बीजेपी के मधेपुरा इकाई के पदाधिकारियों सहित छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज सिंह, बबलू सहित कई लोग मौजूद रहे. जहां पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.