मधेपुरा: जिले के आलमनगर थाना अंतर्गत मधेली हाट पर लगी फुटपाथ की दुकान को हटाने गई पुलिस टीम और अंचलाधिकारी पर दुकानदारों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी, अंचल अधिकारी सहित कई कर्मी घायल हो गये.
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बोले- लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को दी गई रियायत
ईंट-पत्थर से हमला
बता दें कि अंचलाधिकारी को सूचना मिली थी कि मधेली हाट में कई लोगों ने दुकान लगाया है. इसके बाद अंचलाधिकारी के नेतृत्व में कर्मी और पुलिस की टीम पहुंची और दुकान हटाने को कहा. इसी बात पर 200 से 300 दुकानदारों द्वारा अचानक ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया. जिसमें अंचलाधिकारी और अंचल गार्ड सहित कई कर्मी जख्मी हो गये.
स्थानीय ग्रामीणों ने बचाया
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह अंचलाधिकारी और अंचल गार्ड को सुरक्षित निकाला गया. अंचलाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मघेली में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 200 से 300 दुकानदार फुटपाथ पर अपना दुकान चला रहे हैं. सूचना मिलते ही वहां पहुंचे तो अचानक 200 से 300 दुकानदार ने हमला कर दिया. जिसमें मुझे भी चोट आई और मेरे साथ टीम में शामिल सभी अंचल गार्ड और कर्मी को चोट आई है.
स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
इस दौरान एक अंचल गार्ड मिट्ठू यादव का सिर फट गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. घटना की सूचना पूरे प्रखंड क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है. अंचलाधिकारी और अंचल गार्ड पर हुए हमले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
हमले की सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, एडिशनल मजिस्ट्रेट संजीव तिवारी, आलमनगर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. लॉकडाउन जनता के हित में है. इसका विरोध करना सरकार का विरोध करना है और इस तरह पदाधिकारी पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द ही हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.