मधेपुरा: मतनाजा वार्ड संख्या-1 में सरकारी जमीन की नापी करने गये अधिकारी और कर्मियों को गाली-गलौज देकर भगाने का मामला सामने आया है. अवैध कब्जाधारी लोगों का कहना है कि जमीन उनकी ही है. वहीं, अंचल अधिकारी का कहना है कि उक्त जमीन सरकार की है. इस जमीन पर महिला आईआईटी कॉलेज के निर्माण के लिए सरकारी आदेश जारी हुआ है.
इसे भी पढ़ें: ये कैसा सम्मान? बेटी महोत्सव में बार बालाओं का रात भर अश्लील डांस
ढाई एकड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा
बता दें कि ढाई एकड़ सरकारी जमीन बहुत पहले से ही है. जिसे स्थानीय लोगों ने फर्जी कागजात बनवाकर वर्षों से कब्जा कर रखा है. वहीं, जब जमीन पर महिला आईटीआई कॉलेज निर्माण के लिए अधिकारी मापी करने गए तो अवैध कब्जाधारियों ने गाली-गलौज देकर भगा दिया. साथ ही जमीन की नापी नहीं करने दी गई.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1551 लोगों की मौत
अवैध कब्जाधारी के पास सभी कागजात
बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा कर रखे स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त जमीन की सभी कागजात उनके पास है और जमाबन्दी भी कायम है. साथ ही लगातार वर्षों से लगान रसीद भी कट रहा है. लेकिन सरकारी फाइल में जमीन पूर्णरूपेण सरकारी ही है. भवन निर्माण के अधिकारी का कहना है कि इसकी सूचना डीएम और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित रूप से देकर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी.