ETV Bharat / state

मधेपुरा में डूबने से 5 बच्चों की मौत, शव बरामद - उदाकिशुनगंज अनुमंडल

मधेपुरा में पशु के लिए चारा काटने गए पांच बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई है. सभी बच्चे अगल-अलग परिवार के हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चों की मौत
बच्चों की मौत
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 5:00 PM IST

मधेपुरा: उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र मनोहरपुर के बहियार में जमे बाढ़ के पानी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है. सभी बच्चों की लाश पानी से निकाल ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, पड़ोस के गांव में पढ़ने जा रहे थे ट्यूशन

बताया जाता है कि पशुओं का चारा लाने के लिए 5 बच्चे एक साथ सुबह के करीब 9:00 बजे के आसपास घर से निकले थे. लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटे. बाद में जब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो मोहनपुर के बहियार के जलकुंभी में फंसे एक बच्चे का शव मिला.

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गहरे पानी में तलाशी ली गई. घंटों मशक्कत के बाद एक के बाद एक 5 बच्चों की लाश को पानी से बाहर निकाला गया. बाद में स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना चौसा अंचलाधिकारी और चौसा थाने पुलिस को दी.

देखें वीडियो

मरने वाले बच्चों की पहचान मनोहरपुर निवासी मुकेश ठाकुर की 13 वर्षीय पुत्री नैंसी कुमारी, महेश्वर भगत की 11 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, गोपी भगत के 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार, चन्देश्वरी ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी और विभाष ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी की रूप में की गई है. फिलहाल सूचना पाते ही अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना में आरके प्लाजा बिल्डिंग के ड्राइवर की हत्या, मृतक की सास ने लगाया मालिक पर आरोप

बता दें कि मधेपुरा जिले का आलमनगर चौसा कोसी दियारा क्षेत्र में पड़ता है. जहां हर साल बरसात के मौसम में बाढ़ आ जाती है. ऐसे में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. मवेशियों के चारे का संकट उत्पन्न हो जाता है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे भी मवेशियों के चारे की तलाश में दियारा इलाका जाते हैं. गुरुवार की सुबह भी 5 बच्चों का एक समूह मवेशियों के चारे के लिए दियारा क्षेत्र गया था. जिस दौरान यह हादसा हुआ.

मधेपुरा: उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र मनोहरपुर के बहियार में जमे बाढ़ के पानी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है. सभी बच्चों की लाश पानी से निकाल ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, पड़ोस के गांव में पढ़ने जा रहे थे ट्यूशन

बताया जाता है कि पशुओं का चारा लाने के लिए 5 बच्चे एक साथ सुबह के करीब 9:00 बजे के आसपास घर से निकले थे. लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटे. बाद में जब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो मोहनपुर के बहियार के जलकुंभी में फंसे एक बच्चे का शव मिला.

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गहरे पानी में तलाशी ली गई. घंटों मशक्कत के बाद एक के बाद एक 5 बच्चों की लाश को पानी से बाहर निकाला गया. बाद में स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना चौसा अंचलाधिकारी और चौसा थाने पुलिस को दी.

देखें वीडियो

मरने वाले बच्चों की पहचान मनोहरपुर निवासी मुकेश ठाकुर की 13 वर्षीय पुत्री नैंसी कुमारी, महेश्वर भगत की 11 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, गोपी भगत के 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार, चन्देश्वरी ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी और विभाष ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी की रूप में की गई है. फिलहाल सूचना पाते ही अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना में आरके प्लाजा बिल्डिंग के ड्राइवर की हत्या, मृतक की सास ने लगाया मालिक पर आरोप

बता दें कि मधेपुरा जिले का आलमनगर चौसा कोसी दियारा क्षेत्र में पड़ता है. जहां हर साल बरसात के मौसम में बाढ़ आ जाती है. ऐसे में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. मवेशियों के चारे का संकट उत्पन्न हो जाता है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे भी मवेशियों के चारे की तलाश में दियारा इलाका जाते हैं. गुरुवार की सुबह भी 5 बच्चों का एक समूह मवेशियों के चारे के लिए दियारा क्षेत्र गया था. जिस दौरान यह हादसा हुआ.

Last Updated : Sep 16, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.