लखीसराय: बिहार के लखीसराय में हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार (Hardcore Naxalite arrested in Lakhisarai) किया गया है. जिले के कजरा पीरी बाजार के विभिन्न जंगलों में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें 4 सालों से वांटेड नक्सली उपेंद्र बिंद पुलिस के हाथ आया है. सर्च ऑपरेशन के लिए एफ सीओबी कजरा, एसएसबी, ओपीएस, एफ सीओबी कजरा, डी सीओबी बन्नुबगिचा द्वारा एसटीएफ कजरा और पीएस पीरी बाजार के साथ एक संयुक्त टीम बनाई गई था.
पढ़ें-गया से PLFI का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जयराम यादव 6 सालों से था फरार
लखीसराय में वांटेड नक्सली उपेंद्र बिंद गिरफ्तार: इस संयुक्त अभियान में एफ वांछित नक्सली चानन गांव निवासी उपेंद्र बिंद को गिरफ्तार किया गया है. लखीसराय के नक्सल एसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नक्सल कमांडर अरविंद यादव, श्री कोड़ा और PBPJSAC के सुरेश कोड़ा का करीबी सहयोगी है. उस पर अपनी ही दुकान से जंगल में नक्सल कैडरों को किराने का सामान और अन्य रोजमर्रा के सामान की आपूर्ति करने का भी संदेह मिला था, जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी की गई.
"गिरफ्तार नक्सली नक्सल कमांडर अरविंद यादव, श्री कोड़ा और PBPJSAC के सुरेश कोड़ा का करीबी सहयोगी है. उस पर अपनी ही दुकान से जंगल में नक्सल कैडरों को किराने का सामान और अन्य रोजमर्रा के सामान की आपूर्ति करने का भी संदेह मिला था, जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी की गई."-अभियान मोतीलाल, नक्सल एसपी
कई सालों से फरार नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तारी के बाद छानबीन की गई तो पता चला कि लखीसराय के पीरी बाजार केस नंबर 83/2019 यू/एस 147/148/149/341/307 आईपीसी, यू/एस 27 आर्म्स एक्ट और के तहत विगत चार-पांच सालों से फरार वांछित था. इस पर कई और मामले भी मिले हैं जिसकी जांच प्रतिक्रिया चल रही है. नक्सली को गिरफ्तारी के बाद लखीसराय पीरी बाजार को सौंप दिया गया है.
पढ़ें-लखीसरायः जंगल में छिपा हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबी