लखीसराय: सूर्यगढ़ा प्रखंड के अंतर्गत खाबा जापानी गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसको लेकर एक दिवसीय अधिवेशन का कार्यक्रम आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित की गई.
बता दें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव होना है. बूथ पर सभी मतदाता पहुंचे इसको लेकर गांव गांव जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. एक दिवसीय अधिवेशन में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को इसकी ट्रेनिंग दी गई.
शिविर लगाकर जागरुकता अभियान
इस सबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसको लेकर हर पर प्रखंड में शिविर लगाकर मतदाता को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा. इसमें आंगनबाड़ी सेविका साहिका और अन्य कर्मी के द्वारा जगह-जगह प्रचार पर किया जाना है.