लखीसराय: जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी शुरुआत करते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने लोगों से 28 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए हर मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
मतदाता जागरूकता अभियान
जिला स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता के तहत गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्थानीय कलाकारों की ओर से चुनाव से संबंधित अभियान गीत और लोक संगीत के माध्यम से मतदान के लिए जागरुक किया गया. जिला आईकॉन अमित कुमार ने मतदान तेरा अधिकार है, मतदान..मतदान करो, तुम भारत के लोकतंत्र का सम्मान करो. गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इसी प्रकार जागृति कुमारी ने चलो-चलो मतदान करें, लोकतंत्र के पर्व का सम्मान करें गीत गाया. रोशन कुमार ने अपने सुरीली आवाज में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो बनत ई स्वच्छ सरकार गोतिनिया रे लोक गीत से लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्यगढ़ा की आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा और उनके साथ मौजूद बालिका समूह ने भी गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया.
संकल्प पत्र का वितरण
कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिला मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं को सांकेतिक रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी ने 28 अक्टूबर को मतदान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आमंत्रण पत्र भी दिया. जिले के सभी क्षेत्रों में मतदाताओं को स्वीप कोषांग की ओर से आमंत्रण पत्र वितरित करने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावे छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संकल्प पत्र का भी वितरण कराया जा रहा है. मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिकोण से वोटर स्लिप के साथ मतदाता मार्ग निर्देशिका का भी वितरण बूथ स्तरीय अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा रहा है.