लखीसराय: बिहार के मोकामा में देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस ट्रेन पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी. जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधी कुणाल शर्मा को डान से मारने की कोशिश की गयी. यह घटना गुरुवार की देर रात की है. इस ट्रेन में दिव्यांग बोगी में एक बंदी को पटना से सियालदह ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उपासना एक्सप्रेस में अपराधियों ने 6 राउंड हवाई फायरिंग की. जिसमें साइबर अपराधी कुणाल शर्मा को जान से मारने की कोशिश में रेल गार्ड भुवनेश्वर कुमार को गोली लगी. इस मामले में अपराधी कुणाल शर्मा ने खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें - इधर IG कर रहे थे दारोगा हत्याकांड की जांच, उधर अपराधियों ने कर दी कारोबारी की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों के निशाने पर कैदी कुणाल शर्मा था लेकिन इसके पास बैठे एक रेलवे गार्ड को गोली लग गई. गोली गार्ड को छूते हुए निकल गयी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. गोलीबारी के बाद किउल स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और गार्ड को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने इसे खतरे से बाहर बताया है.
यह भी पढ़ें - बंगाल ले जाने से पहले अपराधी को मारने की साजिश, मोकामा स्टेशन पर ट्रेन में फायरिंग, पुलिसकर्मी घायल
उपासना एक्सप्रेस गोलीकांड का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, बेऊर जेल में बंद कुणाल शर्मा को गुरुवार की शाम बंगाल पुलिस सियालदह ले जा रही थी. कुणाल शर्मा पर साइबर क्राइम का आरोप और वह पिछले कुछ दिनों से बेऊर जेल में बंद था. इस संबध में साइबर अपराधी कृणाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि पिछले 28 जुलाई 2020 से आठ माह से बेऊर जेल में बंद था. इसी दरम्यान कुख्यात अपराधी सुबोध नामक एक व्यक्ति ने बतौर रंगदारी की मांग की थी. जेल से जब बंगाल पुलिस कोर्ट में हाजरी के लिये ले जा रही थी. इसी दरम्यान धमकी मिली थी कि रास्ते में जान से मार देंगे. कुणाल ने आरोप लगाया है कि उनपर हुए इस हमले के पीछे सुबोध सिंह का ही हाथ है.
यह भी पढ़ें - भोजपुर में भी बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
बंगाल पुलिस हवलदार रामेश्वर सिंह ने बताया कि कुणाल को एक अन्य मामले में पेशी के लिए ट्रेन से सियालदह ले जाया जा रहा था. इसी बीच ट्रेन जैसे ही मोकामा स्टेशन पहुंची तो विकलांग बोगी के बाहर 4 से 5 अपराधी फायरिंग करने लगे. इसी क्रम गोली उसके बगल में बैठे रेलवे के गार्ड नवल किशोर सिंह के बगल से छू कर निकल गई.