लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बीपीएससी परीक्षा के दौरान एक छात्र की मौत (One Student Died During BPSC Exam) हो गई. घटना जिला मुख्यालय स्थित आरलाल कॉलेज की है. जहां आज बीपीएसी की परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान यूपी के सोनभद्र जिले से परीक्षा देने आए छात्र बनारसी सिंह की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-BPSC की परीक्षा शुरू, 38 जिलों में बने 1083 परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र पर बिगड़ी छात्र की तबीयत: मृतक छात्र की पहचान बनारसी सिंह के रूप में की गई है. जो उतर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा कॉलोनी, सेक्टर 8 स्थित परसोई का रहने वाला था. वह बीपीएससी की परीक्षा देने लखीसराय आया था. इस संबध में लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आज लखीसराय के कुल 14 केन्द्रों पर 67 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा चल रही थी. जिसमें आरलाल कॉलेज में परीक्षा की शुरूआत हुई थी. इसी दौरान यूपी के रहने वाले छात्र बनारसी सिंह, पिता कामेश्वर सिंह की अचानक तबीयत खराब होने लगी. और वह परीक्षा केन्द्र पर ही बेहोश हो गया.
आरलाल कॉलेज में परीक्षार्थी की मौत: परीक्षार्थी के बेहोश होते हुए मौके पर मौजूद शिक्षकों के द्धारा उसे लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने छात्र बनारसी सिंह को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि जिले के राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज, आरलाल. कॉलेज, विद्या भवन बाकिला विधापीठ, पुरारी बाजार उच्च विद्यालय, नाथ पब्लिक स्कूल, श्री दुर्गा बालक उच्च विद्यालय, स्काई विजन पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, केआरके हाई स्कूल और उच्च विद्यालय बालगुदर में परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP