ETV Bharat / state

Patna News: बिना हेलमेट वालों का एक दिन में कई बार कट रहा चालान, परिवहन मंत्री शीला मंडल को नहीं है जानकारी

पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक दिन में कई बार चालान काटा जा रहा है. इसकी जानकारी परिवहन मंत्री शीला मंडल को नहीं है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को दिखवाएंगी. मंत्री ने कहा कि कई बार ट्रैफिक नियम का पालन करवाने के लिए कभी-कभी कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

परिवहन मंत्री शीला मंडल
परिवहन मंत्री शीला मंडल
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:02 PM IST

परिवहन मंत्री शीला मंडल

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों कैमरे से ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ चालान काटा जा रहा है. पटना शहर में 2000 कैमरों की मदद से चालान काटा जा रहा है. पटना में परिवहन विभाग का यह अभियान मार्च से शुरू हुआ है और अब तक 4 करोड़ से अधिक के ई चालान काटे गए हैं. लेकिन मुश्किल ये है कि राजधानी पटना में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का एक ही दिन में कई बार ऑनलाइन चालान कट रहा है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: सावधान! स्मार्ट सिटी में पहली बार कटेगा ट्रैफिक का ई-चालान, ये है व्यवस्था

बिना हेलमेट.. एक दिन में कई बार कट रहा चालान: तीन करोड़ 19 लाख से अधिक का चालान सिर्फ जुलाई में काटे गए हैं. हेलमेट न पहनने के अपराध में सर्वाधिक तीन करोड़ 74 लाख का ई चालान काटा गया है. लेकिन लोगों की मुश्किलें इसलिए बढ़ी हुई है क्योंकि एक ही दिन में एक आदमी का अलग-अलग स्थानों पर कई चालान कट जा रहा है. हालांकि, परिवहन विभाग के मंत्री शीला मंडल को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने इस मामले को दिखवाने की बात कही हैं.

परिवहन मंत्री शीला मंडल को नहीं है जानकारी: परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि लगातार एक्सीडेंट की घटना हो रही है. उसे रोकने के लिए ही परिवहन विभाग ने सख्ती की है. जिससे लोग डरकर हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियम का पालन करें. लोग नहीं समझते हैं और ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करते हैं. जिसके कारण एक्सीडेंट होने पर पूरे परिवार को परेशानी झेलना पड़ता है. उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाती है.

"ट्रैफिक रूल को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. एक से अधिक बार एक आदमी का 1 दिन में चालान कटने के बारे में हम दिखवा लेंगे. मेरी जानकारी में नहीं है."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री

ट्रैफिक नियम का हो रहा सख्ती से पालन: बता दें कि पटना के अधिकांश स्थानों पर लगाए गए कैमरे के माध्यम से रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों, हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों और सिग्नल तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक के नियम का पालन नहीं करने पर चालान काटा जा रहा है. अभी ई चालान पटना में कट रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में परिवहन विभाग की तैयारी है कि दूसरे प्रमुख शहरों में भी यह व्यवस्था लागू की जाए.

परिवहन मंत्री शीला मंडल

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों कैमरे से ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ चालान काटा जा रहा है. पटना शहर में 2000 कैमरों की मदद से चालान काटा जा रहा है. पटना में परिवहन विभाग का यह अभियान मार्च से शुरू हुआ है और अब तक 4 करोड़ से अधिक के ई चालान काटे गए हैं. लेकिन मुश्किल ये है कि राजधानी पटना में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का एक ही दिन में कई बार ऑनलाइन चालान कट रहा है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: सावधान! स्मार्ट सिटी में पहली बार कटेगा ट्रैफिक का ई-चालान, ये है व्यवस्था

बिना हेलमेट.. एक दिन में कई बार कट रहा चालान: तीन करोड़ 19 लाख से अधिक का चालान सिर्फ जुलाई में काटे गए हैं. हेलमेट न पहनने के अपराध में सर्वाधिक तीन करोड़ 74 लाख का ई चालान काटा गया है. लेकिन लोगों की मुश्किलें इसलिए बढ़ी हुई है क्योंकि एक ही दिन में एक आदमी का अलग-अलग स्थानों पर कई चालान कट जा रहा है. हालांकि, परिवहन विभाग के मंत्री शीला मंडल को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने इस मामले को दिखवाने की बात कही हैं.

परिवहन मंत्री शीला मंडल को नहीं है जानकारी: परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि लगातार एक्सीडेंट की घटना हो रही है. उसे रोकने के लिए ही परिवहन विभाग ने सख्ती की है. जिससे लोग डरकर हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियम का पालन करें. लोग नहीं समझते हैं और ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करते हैं. जिसके कारण एक्सीडेंट होने पर पूरे परिवार को परेशानी झेलना पड़ता है. उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाती है.

"ट्रैफिक रूल को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. एक से अधिक बार एक आदमी का 1 दिन में चालान कटने के बारे में हम दिखवा लेंगे. मेरी जानकारी में नहीं है."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री

ट्रैफिक नियम का हो रहा सख्ती से पालन: बता दें कि पटना के अधिकांश स्थानों पर लगाए गए कैमरे के माध्यम से रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों, हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों और सिग्नल तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक के नियम का पालन नहीं करने पर चालान काटा जा रहा है. अभी ई चालान पटना में कट रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में परिवहन विभाग की तैयारी है कि दूसरे प्रमुख शहरों में भी यह व्यवस्था लागू की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.