लखीसराय: गांधी मैदान में अग्निशमन विभाग ने प्रशिक्षु अग्निशमन वाहन ऑपरेटर को विशेष प्रशिक्षण दिया. बिहार अग्निशमन केंन्द्र बिहटा में कुल 900 ऑपरेटरों को फायर बिग्रेड मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षित कर सभी जिलों में भेजा गया. उनमें से कुल 6 ऑपरेटर को चालक लखीसराय अग्निशमन विभाग भेजा गया.
प्रशिक्षु ऑपरेटरों को मिली ट्रेनिंग
सभी प्रशिक्षु ऑपरेटरों को गांधी मैदान में ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में उन्हें किसी जगह पर आग लगने की खबर मिलने पर तुरंत वाहनों में पानी भरकर घटनास्थल पर पहुंचने और आग बुझाने की तकनीकों की जानकारी दी गई.
आग बुझाने की बताई गई पूरी प्रक्रिया
लखीसराय अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी शिवदेव यादव ने बताया कि आग लगने की खबर आने पर घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई. इस दौरान यह भी बताया गया कि आग बुझाने के दौरान किस तरह की सावधानी बरती जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- बिहार बंद के दौरान हिंसा: 1550 लोगों पर कार्रवाई, 14 मामले दर्ज