ETV Bharat / state

लखीसराय में अग्निशमन ड्राइव टेस्टिंग अभियान का आयोजन, प्रशिक्षु ऑपरेटरों को मिली ट्रेनिंग

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 8:46 AM IST

सभी प्रशिक्षु ऑपरेटरों को गांधी मैदान में ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में उन्हें किसी जगह पर आग लगने की खबर मिलने पर तुरंत वाहनों में पानी भरकर घटनास्थल पर पहुंचने और आग बुझाने की तकनीकों की जानकारी दी गई.

lakhisarai
प्रशिक्षक

लखीसराय: गांधी मैदान में अग्निशमन विभाग ने प्रशिक्षु अग्निशमन वाहन ऑपरेटर को विशेष प्रशिक्षण दिया. बिहार अग्निशमन केंन्द्र बिहटा में कुल 900 ऑपरेटरों को फायर बिग्रेड मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षित कर सभी जिलों में भेजा गया. उनमें से कुल 6 ऑपरेटर को चालक लखीसराय अग्निशमन विभाग भेजा गया.

lakhisarai
ट्रेनी ऑपरेटर को ट्रेनिंग देते प्रशिक्षक

प्रशिक्षु ऑपरेटरों को मिली ट्रेनिंग
सभी प्रशिक्षु ऑपरेटरों को गांधी मैदान में ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में उन्हें किसी जगह पर आग लगने की खबर मिलने पर तुरंत वाहनों में पानी भरकर घटनास्थल पर पहुंचने और आग बुझाने की तकनीकों की जानकारी दी गई.

लखीसराय में अग्निशमन ड्राइव टेस्टिंग अभियान

आग बुझाने की बताई गई पूरी प्रक्रिया
लखीसराय अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी शिवदेव यादव ने बताया कि आग लगने की खबर आने पर घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई. इस दौरान यह भी बताया गया कि आग बुझाने के दौरान किस तरह की सावधानी बरती जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- बिहार बंद के दौरान हिंसा: 1550 लोगों पर कार्रवाई, 14 मामले दर्ज

लखीसराय: गांधी मैदान में अग्निशमन विभाग ने प्रशिक्षु अग्निशमन वाहन ऑपरेटर को विशेष प्रशिक्षण दिया. बिहार अग्निशमन केंन्द्र बिहटा में कुल 900 ऑपरेटरों को फायर बिग्रेड मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षित कर सभी जिलों में भेजा गया. उनमें से कुल 6 ऑपरेटर को चालक लखीसराय अग्निशमन विभाग भेजा गया.

lakhisarai
ट्रेनी ऑपरेटर को ट्रेनिंग देते प्रशिक्षक

प्रशिक्षु ऑपरेटरों को मिली ट्रेनिंग
सभी प्रशिक्षु ऑपरेटरों को गांधी मैदान में ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में उन्हें किसी जगह पर आग लगने की खबर मिलने पर तुरंत वाहनों में पानी भरकर घटनास्थल पर पहुंचने और आग बुझाने की तकनीकों की जानकारी दी गई.

लखीसराय में अग्निशमन ड्राइव टेस्टिंग अभियान

आग बुझाने की बताई गई पूरी प्रक्रिया
लखीसराय अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी शिवदेव यादव ने बताया कि आग लगने की खबर आने पर घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई. इस दौरान यह भी बताया गया कि आग बुझाने के दौरान किस तरह की सावधानी बरती जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- बिहार बंद के दौरान हिंसा: 1550 लोगों पर कार्रवाई, 14 मामले दर्ज

Intro:Lakhisarai l bihar
bh_lk_01_faire bigread drive testing_vis_4_7203787

Ranjit kumar samrat

Date..20 Dec 2019

स्लग - अग्निशमन ड्राइव टेस्टिंग अभियान

एंकर- लखीसराय जिले गांधी मैदान में अग्निशमन विभाग के द्वारा प्रशिक्षु अग्निशमन वाहन आँपरेटर चालक को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बिहार अग्निशमन केन्द्र बिहटा मे कुल 900 आँपरेटरो को फायर विग्रेड मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षित कर सभी जिलों में भेजा गया है। जिसमे लखीसराय अग्निशमन विभाग को कुल 6 प्रशिक्षु अग्निशमन वाहन आँपरेटर चालक को भेजा गया है। जिसका ट्रेनिंग स्धानीय गांधी मैदान में दिया जा रहा है। जिसे किसी जगहों पर आग लगने की खबर मिलने पर तुरंत वाहनों में पानी भरकर घटनास्थल पर पहुंचने, एवं आग बुझाने की हर तकनीकों की जानकारी दी गई

अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह बिहार के अग्निशमन केंद्र बिहटा में कुल 900 प्रशिक्षु अग्निशमन ऑपरेटरों की बहाली की गई जिसे लखीसराय में कुल 6 अग्निशमन वाहन ऑपरेटर को भेजा गया है जिसका स्थलीय ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि घटनास्थल पर जाने के पहले पूरी तरह से मुस्तैद रह सके।


Body:Lakhisarai l bihar

bh_lk_01_faire bigread drive testing_vis_4_7203787

Ranjit kumar samrat

Date..20 Dec 2019

स्लग - अग्निशमन ड्राइव टेस्टिंग अभियान

एंकर- लखीसराय जिले गांधी मैदान में अग्निशमन विभाग के द्वारा प्रशिक्षु अग्निशमन वाहन आँपरेटर चालक को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बिहार अग्निशमन केन्द्र बिहटा मे कुल 900 आँपरेटरो को फायर विग्रेड मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षित कर सभी जिलों में भेजा गया है। जिसमे लखीसराय अग्निशमन विभाग को कुल 6 प्रशिक्षु अग्निशमन वाहन आँपरेटर चालक को भेजा गया है। जिसका ट्रेनिंग स्धानीय गांधी मैदान में दिया जा रहा है। जिसे किसी जगहों पर आग लगने की खबर मिलने पर तुरंत वाहनों में पानी भरकर घटनास्थल पर पहुंचने, एवं आग बुझाने की हर तकनीकों की जानकारी दी गई।


V.O1..लखीसराय अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह बिहार के अग्निशमन केंद्र बिहटा में कुल 900 प्रशिक्षु अग्निशमन ऑपरेटरों की बहाली की गई जिसे लखीसराय में कुल 6 अग्निशमन वाहन ऑपरेटर को भेजा गया है जिसका स्थलीय ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि घटनास्थल पर जाने के पहले पूरी तरह से मुस्तैद रह सके।


बाईट...मनीष कुमार सिन्हा.. ट्रेनर

V.O2...लखीसराय अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी शिव देव यादव ने बताया कि अग्निशमन विभाग को जब कहीं से आग लगने की खबर आती है तो किस तरह पूरी मुस्तफा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाना है इन तमाम बातों की जानकारी एवं अन्य तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है

बाईट.. शिवदेव यादव.. अग्निशमन विभाग पदाधिकारी

बाईट.. बाँबी कुमार.. परिजनConclusion:V.O1..लखीसराय अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह बिहार के अग्निशमन केंद्र बिहटा में कुल 900 प्रशिक्षु अग्निशमन ऑपरेटरों की बहाली की गई जिसे लखीसराय में कुल 6 अग्निशमन वाहन ऑपरेटर को भेजा गया है जिसका स्थलीय ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि घटनास्थल पर जाने के पहले पूरी तरह से मुस्तैद रह सके।


बाईट...मनीष कुमार सिन्हा.. ट्रेनर

V.O2...लखीसराय अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी शिव देव यादव ने बताया कि अग्निशमन विभाग को जब कहीं से आग लगने की खबर आती है तो किस तरह पूरी मुस्तफा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाना है इन तमाम बातों की जानकारी एवं अन्य तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है

बाईट.. शिवदेव यादव.. अग्निशमन विभाग पदाधिकारी

बाईट.. बाँबी कुमार.. परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.