लखीसराय: जिले में कुत्तों ने जमकर उत्पात मचाया. कुत्तों ने लखीसराय जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर लोगों को काटकर घायल कर दिया.
पहली घटना चानन प्रखंड के संग्रामपुर की है, जहां आर्यन राज अपने घर के बगल में खेल रहा था. अचानक कुत्ते से टक्कर हो जाने की वजह से काट लिया.
दूसरी घटना सूर्यगढ़ा प्रखंड के धनोरी गांव में बच्चे ने ढेला फेंका दिया. इसके बाद लीला कुमारी पिता कालू यादव को कुत्ते ने काट लिया. तीसरी घटना लखीसराय प्रखंड के हसनपुर गांव की है जहां अचानक दौड़ते हुए कुत्ते ने आराध्या कुमारी पिता गौतम कुमार को काट लिया.
ये भी पढ़ें: 'ETV भारत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री की आम लोगों से अपील, 45 साल से अधिक उम्र के लोग लें वैक्सीन'
तीनों घायल बच्चों को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनका इलाज किया गया. फिलहाल सभी की स्थिति ठीक है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक
लखीसराय के सदर अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती ने बताया कि भारी मात्रा में कुत्ते काटने की दवा सदर अस्पताल में उपलब्ध है. आज 3 बच्चों को सुई दी गई है.