लखीसराय: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर झपट्टामार चोर का आतंक बढ़ गया है. ये चोर इतने शातिर होते हैं कि चलती ट्रेन से कीमती सामान लूट लेते हैं. ताजा मामला लखीसराय रेलवे स्टेशन का है, जहां चलती ट्रेन से एक झपट्टामार चोर महिला की कान से सोने की बाली छीन लिया और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन लोगों ने चोर को खदेड़कर पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर (Thief Beaten In Lakhisarai) दी. लोगों ने चोर को इतना पीटा कि उसका पैर की हड्डी ही टूट गयी.
यह भी पढ़ें: बगहा में भीड़ का इंसाफ: बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, रातभर पेड़ से बांधकर पीटा, देखें VIDEO
महिला गंभीर रूप से हुई जख्मी: जानकारी के अनुसार लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर झपटामार चोर ने एक महिला की सोने की कान की बाली छीनकर भाग रहा था. प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसका तोड़ दिया. इधर, कान की बाली छीनने के क्रम में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी है. उसके कान से तेजी से खून निकलने लगा. ऐसे में उस महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से महिला की जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय गोलीकांड: पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की, सवाल- कहां हैं बंदूकबाज?
जीआरपी पुलिस ने चोर को बचाया: जब लोगों ने चोर को पकड़ा तो उसे लात-घूंसे से पीटने लगे. घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली. जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में ले लिया. इस बीच लोगों की पिटाई में उसके एक पैर की हड्डी टूट चुकी थी. चोर की पहचान विकास यादव पिता विनय यादव के रूप में हुई है, जो औरेया थाना के रामगढ़ का रहने वाला है. जीआरपी पुलिस के अनुसार चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.