लखीसराय: होली का त्योहार है, ऐसे में ड्राय स्टेट बिहार में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कमर कस रखी है. कही से भी शराब की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ छापा मारने पहुंच जा रही है. ऐसा ही नजारा लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला.
गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस यहां के मुख्य सड़क के पास शराब की खेप बरामद करने के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर ने अपनी दुकान और घर में शराब छूपा कर रखी हुई थी.
इसे भी पढ़ें: शराब तस्कर को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, पांच गिरफ्तार
पुलिस को मिली थी गलत सूचना
जानकारी के अनुसार मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क के पास की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सुधा डेयरी दुकानदार ने अपनी दुकान और मकान में शराब की बड़ी खेप छिपा रखी है. इसी गुप्त सूचना के अधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच कर छापेमारी में जुट गई है. सुधा डेयरी दुकानदार का नाम सूरज बताया जाता है. हालांकि पुलिस को इस छापेमारी में आरोपी के घर से शराब की एक बोतल तक बरामद नहीं हुई है.
शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है आरोपी
पुलिस द्वारा आधी रात को की गई इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सूरज के मकान और दुकान की तलाशी ली गई. हालांकि सूचना गलत निकली. दोनों थानों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया.
उन्होंने बताया कि सूरज कुमार शराब बेचने के जुर्म मेंकई बार जेल जा चुका है. इस बार भी सूचना थी कि वह होली के लिए शराब लेकर आया है. इसी को लेकर छापेमारी हुई थी.