लखीसराय: देश में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म मामले को लेकर जिले के कई छात्रों ने जुलूस निकालकर अपना रोष व्यक्त किया है. कोलकाता की एक गैर सरकारी संस्था वाइएआर की तरफ से पहली बार जिले के थाना चौक रोड से पचना रोड तक दर्जनों छात्रों ने जुलूस निकाला. उन्होंने लखीसराय ही नहीं पूरे भारत में दुष्कर्म जैसे मामले के खिलाफ एक कानून लाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की बात कही है.
इस सबंध में कोलकाता से आए वाइएआर के छात्र हर्ष कुमार ने बताया कि आज पूरे देश में ना जाने कितने निर्भया जैसी दुष्कर्म जैसे मामले होते होंगे. ऐसे कई मामलों का निष्पादन नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि निर्भया जैसे मामलों में भी कोर्ट को 7 साल 3 महीने का लंबा समय लगा. जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि निर्भया ही नहीं पूरे देश में ऐस दुष्कर्म के कई मामलें हैं. उसके लिए कड़े कानून लाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
फर्जी मामलों में भी हो सजा का प्रावधान
साथ ही उन्होंने कहा कि कई फर्जी मामलों में भी लोगों को फंसाया जाता है. उसके लिए भी कम से कम 14 साल की सजा का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोलकाता से बिहार तक हमारी संस्था के छात्र साइकिल यात्रा कर हर गांव जाकर लोगों को इसको लेकर जागरुक करने का काम कर रहे हैं.