लखीसराय: जिले के पुलिस लाइन से बाजार से लापता सिपाही चंदन का शव मुंगेर के जंगल से बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस केंद्र लखीसराय से लापता सिपाही चंदन के हत्या की आशंका जताई जा रही है. चंदन 27 फरवरी से लापता था.
ये भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के शादी में किया हंगामा, चाकू से किया हमला
क्षत विक्षत शव रहने के कारण उसकी पहचान चंदन के रूप में पुलिस नहीं कर पा रही है, लेकिन शव के पास से बरामद मोबाइल इसकी पुष्टि कर रहा है कि बरामद शव चंदन का ही है. मोबाइल की ईएमआई नंबर की जांच की जा रही है. मोबाइल में लखीसराय पुलिस केंद्र में हाल के दिनों में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम की कैद तस्वीर से आशंका है कि बरामद शव चंदन का ही है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से चंदन पुलिस लाइन से निकला था जो अब तक घर मुख्यालय नहीं लौटा है. मुंगेर पुलिस मुख्यालय का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. शव की पहचान होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.