ETV Bharat / state

सब्जी वाहन में छिपाकर रखी थी शराब, तलाशी के दौरान पुलिस की पड़ी नजर - Smuggler arrested with liquor in Lakhisarai

लखीसराय पुलिस (Lakhisarai Police) ने सब्जी से लदे वाहन से भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ के मुताबिक शराब झारखंड से लाकर समस्तीपुर में बेचने की योजना थी.

सब्जी वाहन
सब्जी वाहन
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:24 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में पुलिस ने सब्जी से लदे वाहन से शराब जब्त की है. साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (Sub-Divisional Police Officer) रंजन कुमार (SDPO Ranjan Kumar) ने बताया कि गुरुवार सुबह जांच अभियान के दौरान पिकअप वैन से शराब बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: '...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'

एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार (SP Sushil Kumar) के निर्देश पर जिले के तेतरहाट थाना (Tetarhat Police Station) अंतर्गत नोंनगढ़ चेक पोस्ट के पास जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में सब्जी से भरे पिकअप वैन की जब तलाशी ली गई तो उसमें कुंदरी सब्जी के करीबन 20 बोरे के नीचे भारी मात्रा में शराब के कार्टन मिले.

उन्होंने कहा कि सुबह पिकअप वाहन की तलाशी लेने के बाद सब्जी के नीचे शराब छुपाकर झारखंड से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. जिसमें 750एमएल की 324 बोतल, 375एमएल की 1584 बोतल, 180एमएल की 624 बोतल समेत कुल 2532 बोतल यानी 320 लीटर विदेशी शराब को झारखंड से समस्तीपुर ले जा रहा था.

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस के जरिए शराब तस्करी की थी योजना, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी

अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस छापेमारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसमें अजय कुमार महतो पिता जोगी महतो ग्राम राजपुर बनू सीमा और दूसरा सुबोध राम पिता देवीलाल राम साकिन मनीभर है. दोनों समस्तीपुर जिले के मोहदीनगर थाना क्षेत्रे के रहने वाले हैं.

इस छापेमारी अभियान में चानन थाना प्रभारी संजीव कुमार, एसआई अवध किशोर सिंह, उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार, बीएसजी अजीत कुमार, रमेश कुमार दास संजीव कुमार और चौकीदार रंजन कुमार शामिल थे.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में पुलिस ने सब्जी से लदे वाहन से शराब जब्त की है. साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (Sub-Divisional Police Officer) रंजन कुमार (SDPO Ranjan Kumar) ने बताया कि गुरुवार सुबह जांच अभियान के दौरान पिकअप वैन से शराब बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: '...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'

एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार (SP Sushil Kumar) के निर्देश पर जिले के तेतरहाट थाना (Tetarhat Police Station) अंतर्गत नोंनगढ़ चेक पोस्ट के पास जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में सब्जी से भरे पिकअप वैन की जब तलाशी ली गई तो उसमें कुंदरी सब्जी के करीबन 20 बोरे के नीचे भारी मात्रा में शराब के कार्टन मिले.

उन्होंने कहा कि सुबह पिकअप वाहन की तलाशी लेने के बाद सब्जी के नीचे शराब छुपाकर झारखंड से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. जिसमें 750एमएल की 324 बोतल, 375एमएल की 1584 बोतल, 180एमएल की 624 बोतल समेत कुल 2532 बोतल यानी 320 लीटर विदेशी शराब को झारखंड से समस्तीपुर ले जा रहा था.

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस के जरिए शराब तस्करी की थी योजना, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी

अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस छापेमारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसमें अजय कुमार महतो पिता जोगी महतो ग्राम राजपुर बनू सीमा और दूसरा सुबोध राम पिता देवीलाल राम साकिन मनीभर है. दोनों समस्तीपुर जिले के मोहदीनगर थाना क्षेत्रे के रहने वाले हैं.

इस छापेमारी अभियान में चानन थाना प्रभारी संजीव कुमार, एसआई अवध किशोर सिंह, उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार, बीएसजी अजीत कुमार, रमेश कुमार दास संजीव कुमार और चौकीदार रंजन कुमार शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.