लखीसरायः बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में सुरक्षित स्थान पर जाने के दौरान 230 लोगों से भरी एक नाव खराबी आ जाने से डूबने वाली थी, हालांकि जिला प्रशासन की तत्परता से यात्रियों को बचा लिया गया.
सभी यात्री सुरक्षित
घटना सुरजगढ़ा थाना और बेगूसराय बॉडर स्थित साम्हो दियारा के पास की है. जहां एक नाव पर सवार होकर 230 लोग जा रहे थे. तभी उसमें पानी भरने लगा और वह डूबने की स्थिति में आ गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सूर्यगढ़ा प्रखंड से बचाव दल के साथ दो नावों को साम्हो दियारा की ओर भेजा. जहां नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण
जिला पदाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण होती है. अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह बताया कि सूर्गयढ़ा थाना प्रभारी चंदन कुमार की सूझबूझ के कारण ही इस भीषण नाव दुर्घटना को बचाया जा सका है. इसके लिए उन्हें जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा.