ETV Bharat / state

लखीसरायः प्रशासन की तत्परता से भीषण नाव दुर्घटना टली, सवार थे 230 यात्री

सूरजगढ़ा थाना और बेगूसराय बॉडर स्थित साम्हो दियारा के पास एक नाव पर सवार होकर 230 लोग जा रहे थे. तभी उसमें पानी भरने लगा और वह डूबने लगी, लेकिन जिला प्रशासन की तत्परता से यात्रियों को बचा लिया गया.

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 7:22 PM IST

प्रशासन की तत्परता से भीषण नाव दुर्घटना टली

लखीसरायः बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में सुरक्षित स्थान पर जाने के दौरान 230 लोगों से भरी एक नाव खराबी आ जाने से डूबने वाली थी, हालांकि जिला प्रशासन की तत्परता से यात्रियों को बचा लिया गया.

lakhisarai latest news
बाहर निकलते सुरक्षित यात्री

सभी यात्री सुरक्षित
घटना सुरजगढ़ा थाना और बेगूसराय बॉडर स्थित साम्हो दियारा के पास की है. जहां एक नाव पर सवार होकर 230 लोग जा रहे थे. तभी उसमें पानी भरने लगा और वह डूबने की स्थिति में आ गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सूर्यगढ़ा प्रखंड से बचाव दल के साथ दो नावों को साम्हो दियारा की ओर भेजा. जहां नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

प्रशासन की तत्परता से भीषण नाव दुर्घटना टली

आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण
जिला पदाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण होती है. अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह बताया कि सूर्गयढ़ा थाना प्रभारी चंदन कुमार की सूझबूझ के कारण ही इस भीषण नाव दुर्घटना को बचाया जा सका है. इसके लिए उन्हें जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

lakhisarai latest news
नाव पर सवार यात्री

लखीसरायः बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में सुरक्षित स्थान पर जाने के दौरान 230 लोगों से भरी एक नाव खराबी आ जाने से डूबने वाली थी, हालांकि जिला प्रशासन की तत्परता से यात्रियों को बचा लिया गया.

lakhisarai latest news
बाहर निकलते सुरक्षित यात्री

सभी यात्री सुरक्षित
घटना सुरजगढ़ा थाना और बेगूसराय बॉडर स्थित साम्हो दियारा के पास की है. जहां एक नाव पर सवार होकर 230 लोग जा रहे थे. तभी उसमें पानी भरने लगा और वह डूबने की स्थिति में आ गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सूर्यगढ़ा प्रखंड से बचाव दल के साथ दो नावों को साम्हो दियारा की ओर भेजा. जहां नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

प्रशासन की तत्परता से भीषण नाव दुर्घटना टली

आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण
जिला पदाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण होती है. अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह बताया कि सूर्गयढ़ा थाना प्रभारी चंदन कुमार की सूझबूझ के कारण ही इस भीषण नाव दुर्घटना को बचाया जा सका है. इसके लिए उन्हें जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

lakhisarai latest news
नाव पर सवार यात्री
Intro:लखीसराय के सुरजगढ़ा थाना व बेगूसराय बॉडर स्थित साम्हो दियारा के समीप लगभग 230 से अधिक लोग एक नाव में सवार होकर जा रहे थे, तभी उनके नाव में ख़रावी आ जाने से नाव में पानी भरने लगा एवं नाव डूबने की स्थिति में आ गया।जिसकी सूचना जिला प्रशासन, बेगूसराय के माध्यम से प्राप्त होते ही लखीसराय जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सूर्यगढ़ा प्रखंड से बचाव दल के साथ दो नावों को साम्हो दियारा की ओर भेजा गया एवं नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।Body:लखीसराय/बिहार

जिला प्रशासन की तत्परता से साम्हो दियारा के पास भीषण नाव दुर्घटना बची, सभी लोग सुरक्षित।

स्लग:-डूब रहे नाव को रेस्क्यू कर बचाया

एंकर:-लखीसराय के सुरजगढ़ा थाना व बेगूसराय बॉडर स्थित साम्हो दियारा के समीप लगभग 230 से अधिक लोग एक नाव में सवार होकर जा रहे थे, तभी उनके नाव में ख़रावी आ जाने से नाव में पानी भरने लगा एवं नाव डूबने की स्थिति में आ गया।जिसकी सूचना जिला प्रशासन, बेगूसराय के माध्यम से प्राप्त होते ही लखीसराय जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सूर्यगढ़ा प्रखंड से बचाव दल के साथ दो नावों को साम्हो दियारा की ओर भेजा गया एवं नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने से भीषण नाव दुर्घटना होने से बच गई, नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने इस कार्य में लगे नाविक एवं बचाव दल के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के कार्य के प्रति संतोष प्रकट करते हुए कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण होती है। लखीसराय जिला प्रशासन, सूर्गयढ़ा अंचल ने इस दिशा में बेहतर कार्य किया, जिससे नाव दुर्घटना को बचाया जा सका।
गौरतलब है कि बेगूसराय जिला प्रशासन के माध्यम से इस संबंध में समाचार प्राप्त होते ही लखीसराय के जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

SDM की तत्परता से सभी को सुरक्षित बचाया जा सका नहीं तो सैकड़ो की जान जा सकती थी चुकी नाव में सवार ज्यादातर महिलाएं थी ।

सूर्यगढ़ा अंचल से दो नाव को बचाव दल के साथ साम्हो दियारा भेजा एवं सभी यात्रियों को सुरक्षित वापस आने तक स्थिति पर लगातार नजर रखे रहे। कुशल अनुश्रवण, संवेदनशीलता एवं त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना होने से बचाया जा सका। अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्गयढ़ा थाना प्रभारी श्री चंदन कुमार के वीरतापूर्ण कार्रवाई एवं सूझबूझ के कारण ही इस भीषण नाव दुर्घटना को बचाया जा सका है। इस साहसिक कार्य के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।Conclusion:लखीसराय/बिहार

जिला प्रशासन की तत्परता से साम्हो दियारा के पास भीषण नाव दुर्घटना बची, सभी लोग सुरक्षित।

स्लग:-डूब रहे नाव को रेस्क्यू कर बचाया

एंकर:-लखीसराय के सुरजगढ़ा थाना व बेगूसराय बॉडर स्थित साम्हो दियारा के समीप लगभग 230 से अधिक लोग एक नाव में सवार होकर जा रहे थे, तभी उनके नाव में ख़रावी आ जाने से नाव में पानी भरने लगा एवं नाव डूबने की स्थिति में आ गया।जिसकी सूचना जिला प्रशासन, बेगूसराय के माध्यम से प्राप्त होते ही लखीसराय जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सूर्यगढ़ा प्रखंड से बचाव दल के साथ दो नावों को साम्हो दियारा की ओर भेजा गया एवं नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने से भीषण नाव दुर्घटना होने से बच गई, नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने इस कार्य में लगे नाविक एवं बचाव दल के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के कार्य के प्रति संतोष प्रकट करते हुए कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण होती है। लखीसराय जिला प्रशासन, सूर्गयढ़ा अंचल ने इस दिशा में बेहतर कार्य किया, जिससे नाव दुर्घटना को बचाया जा सका।
गौरतलब है कि बेगूसराय जिला प्रशासन के माध्यम से इस संबंध में समाचार प्राप्त होते ही लखीसराय के जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

SDM की तत्परता से सभी को सुरक्षित बचाया जा सका नहीं तो सैकड़ो की जान जा सकती थी चुकी नाव में सवार ज्यादातर महिलाएं थी ।

सूर्यगढ़ा अंचल से दो नाव को बचाव दल के साथ साम्हो दियारा भेजा एवं सभी यात्रियों को सुरक्षित वापस आने तक स्थिति पर लगातार नजर रखे रहे। कुशल अनुश्रवण, संवेदनशीलता एवं त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना होने से बचाया जा सका। अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्गयढ़ा थाना प्रभारी श्री चंदन कुमार के वीरतापूर्ण कार्रवाई एवं सूझबूझ के कारण ही इस भीषण नाव दुर्घटना को बचाया जा सका है। इस साहसिक कार्य के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.