ETV Bharat / state

लखीसराय: जिले में चर्चित पप्पू मेहता हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर हुई कुर्की जब्ती - कुर्की जब्ती की कार्रवाई

एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट एम.के सहाय की देखरेख में मुख्य आरोपी के घर में कार्रवाई की गई है. बारीश की वजह से दो और के घर कार्रवाई नहीं हो पाई. इन दोनों अभियुक्तों के घर अगले दिन कुर्की जब्ती की जाएगी.

लखीसराय में हत्या कांड के हत्या कांड के
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:10 AM IST

लखीसराय: जिले में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर पप्पू मेहता हत्याकांड के मुख्य आरोपी बबलू राम के घर कुर्की जब्ती की गई. इस मामले पर एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी के घर पहले ही इस्तेहार चिपकाया जा चुका था. इसके बाद भी अभियुक्तों ने सरेंडर नही किया. इस वजह से आरोपी के घर कुर्की जब्ती का फैसला लिया गया है.

बरामद सामान
बरामद सामान

वर्षा के कारण दो घरों में नही हो पाई कार्रवाई
बताया जाता है कि बारीश की वजह से दो और अभियुक्त बबलू राम और बजरंगी यादव के घर कार्रवाई नहीं हो पाई. इन दोनों अभियुक्तों के घर अगले दिन कुर्की जप्ती की जाएगी. रंजन कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट एम.के सहाय की देखरेख में मुख्य आरोपी के घर में कार्रवाई की गई. पुलिस आरोपी के घर से मुख्य दरवाजा सहित घरेलू उपयोग में आने वाले सामान जैसे बर्तन, ट्रंक और सीसीटीवी कैमरा उखाड़ कर टाउन थाने ले गयी.

एसडीपीओ, रंजन कुमार
एसडीपीओ, रंजन कुमार

क्या है मामला?
बता दें कि जिले के पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद मृतक के भाई मनोज मेहता ने पांच लोगों के खिलाफ टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद एसपी सुशील कुमार ने हत्याकांड का कर आरोपी नवल पासवान को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य अभियुक्त सहित दूसरे आरोपी फरार चल रहे थे. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई.

हत्याकांड के आरोपी के घर में कुर्की जब्ती

लखीसराय: जिले में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर पप्पू मेहता हत्याकांड के मुख्य आरोपी बबलू राम के घर कुर्की जब्ती की गई. इस मामले पर एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी के घर पहले ही इस्तेहार चिपकाया जा चुका था. इसके बाद भी अभियुक्तों ने सरेंडर नही किया. इस वजह से आरोपी के घर कुर्की जब्ती का फैसला लिया गया है.

बरामद सामान
बरामद सामान

वर्षा के कारण दो घरों में नही हो पाई कार्रवाई
बताया जाता है कि बारीश की वजह से दो और अभियुक्त बबलू राम और बजरंगी यादव के घर कार्रवाई नहीं हो पाई. इन दोनों अभियुक्तों के घर अगले दिन कुर्की जप्ती की जाएगी. रंजन कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट एम.के सहाय की देखरेख में मुख्य आरोपी के घर में कार्रवाई की गई. पुलिस आरोपी के घर से मुख्य दरवाजा सहित घरेलू उपयोग में आने वाले सामान जैसे बर्तन, ट्रंक और सीसीटीवी कैमरा उखाड़ कर टाउन थाने ले गयी.

एसडीपीओ, रंजन कुमार
एसडीपीओ, रंजन कुमार

क्या है मामला?
बता दें कि जिले के पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद मृतक के भाई मनोज मेहता ने पांच लोगों के खिलाफ टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद एसपी सुशील कुमार ने हत्याकांड का कर आरोपी नवल पासवान को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य अभियुक्त सहित दूसरे आरोपी फरार चल रहे थे. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई.

हत्याकांड के आरोपी के घर में कुर्की जब्ती
Intro:पप्पू मेहता हत्याकांड का मुख्य आरोपी बबलू राम के घर पहले इस्तेहार चिपकाया जा चुका है दिए संज्ञान के बावजूद सरेंडर नहीं हुआ जिस वजह से इसके घर की कुर्की जब्ती की गयीBody:लखीसराय/बिहार

स्लग:-कुर्की जप्ती

एंकर:-पूर्व हुए जमीन कारोबारी अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता हत्याकांड में मृतक के भाई मनोज मेहता ने पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। टाउन थाना में दर्ज प्राथमिकी में नया बाजार के बबलू शर्मा, संतर मुहल्ला के बबलू राम, बबलू राम के पिता धनश्याम विद्यार्थी, नवल पासवान एवं गरभू स्थान के बजरंगी यादव को नामजद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवल पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था।जबकि एसपी सुशील कुमार के द्वारा हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया है।

एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नामजद आरोपी बबलू राम के घर कुर्की जप्ती की गई । पहले मजिस्ट्रेट MK सहाय की निगरानी में घर का ताला तोड़ा गया।बारी बारी घर में लगे CCTV कैमरा नोचा गया।बर्तन,ट्रंक ,पर्दा,गेट,ग्रिल सहित अन्य सामान जप्त कर टाउन थाना ले गयी।

एसआईटी की मानें तो हत्याकांड के पीछे जमीन का कारोबार जुड़ा हुआ है। पप्पू एवं नामजद आरोपी के बीच नया टोला स्थित साढ़े तीन बीघा के जमीन की ख्ररीदगी को लेकर विवाद चल रहा था।
Vo1 SDPO रंजन कुमार ने बताया कि पप्पू मेहता हत्याकांड का मुख्य आरोपी बबलू राम के घर पहले इस्तेहार चिपकाया जा चुका है दिए संज्ञान के बावजूद सरेंडर नहीं हुआ जिस वजह से इसके घर की कुर्की जब्ती की गयी। इस हत्याकांड में अन्य जो भी नामजद अभियुक्त हैं अगर सरेंडर नहीं करते तो इसी तरह उनके घरों की भी कुर्की जब्ती की जाएगी।


बाइट:-रंजन कुमार SDPOConclusion:लखीसराय/बिहार

स्लग:-कुर्की जप्ती

एंकर:-पूर्व हुए जमीन कारोबारी अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता हत्याकांड में मृतक के भाई मनोज मेहता ने पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। टाउन थाना में दर्ज प्राथमिकी में नया बाजार के बबलू शर्मा, संतर मुहल्ला के बबलू राम, बबलू राम के पिता धनश्याम विद्यार्थी, नवल पासवान एवं गरभू स्थान के बजरंगी यादव को नामजद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवल पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था।जबकि एसपी सुशील कुमार के द्वारा हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया है।

एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नामजद आरोपी बबलू राम के घर कुर्की जप्ती की गई । पहले मजिस्ट्रेट MK सहाय की निगरानी में घर का ताला तोड़ा गया।बारी बारी घर में लगे CCTV कैमरा नोचा गया।बर्तन,ट्रंक ,पर्दा,गेट,ग्रिल सहित अन्य सामान जप्त कर टाउन थाना ले गयी।

एसआईटी की मानें तो हत्याकांड के पीछे जमीन का कारोबार जुड़ा हुआ है। पप्पू एवं नामजद आरोपी के बीच नया टोला स्थित साढ़े तीन बीघा के जमीन की ख्ररीदगी को लेकर विवाद चल रहा था।
Vo1 SDPO रंजन कुमार ने बताया कि पप्पू मेहता हत्याकांड का मुख्य आरोपी बबलू राम के घर पहले इस्तेहार चिपकाया जा चुका है दिए संज्ञान के बावजूद सरेंडर नहीं हुआ जिस वजह से इसके घर की कुर्की जब्ती की गयी। इस हत्याकांड में अन्य जो भी नामजद अभियुक्त हैं अगर सरेंडर नहीं करते तो इसी तरह उनके घरों की भी कुर्की जब्ती की जाएगी।


बाइट:-रंजन कुमार SDPO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.