लखीसराय: आरजेडी जिलाध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध मे थाली, कटोरा व ग्लास बजाकर प्रतिरोध दिवस मनाया गया. इसका आयोजन विधायक के आवास पर किया गया. आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी गरीब, किसान और प्रवासी मजदूरों के बारे में सोचती है.
आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव की तैयारी की चिंता है. यही कारण है कि गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसके विरोध में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रतिरोध दिवस मनाया गया. आरजेडी विधायक ने पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी पत्र पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया है कि प्रवासी मजदूर परेशानी में हैं, इसलिए वे गलत कार्य कर सकते हैं. आरजेडी नेता ने पत्र की निंदा करते हुए नीतीश सरकार को घेरा.
सरकार से पूछे सवाल
उन्होंने प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की योजना पर सवालिया निशान लगाया. विधायक ने पूछा कि सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार कैसे प्रदान करेगी, इसकी योजना क्या है. सरकार इसे स्पष्ट करे. आरजेडी विधायक ने कहा कि सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से विरोध जताया जाता रहेगा. इस मौके पर आरजेडी नेता किशोरी महतो, नृपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, उचित यादव,सुदामा देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मण कुमार, सोनी पटेल, किशोर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.