ETV Bharat / state

लखीसराय में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, लूट के रायफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद - लखीसराय में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

लखीसराय में मंगलवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने रायफल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसएसबी के उप महानिरीक्षक डॉ. डॉन जाल (DIG Dr. Don Jal) ने कहा कि नक्सलियों की किस्मत अच्छी रही कि जिंदा बच गए. अगर आगे भी जीवित रहना चाहते हैं तो सरेंडर कर दें.

लूट के रायफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद
लूट के रायफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 5:57 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के अमरातरी गांव में देर शाम नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ (Encounter Between Naxalites and Security Forces) हुई. एक घंटे तक चली गोलाबारी में हालांकि किसी की जान नहीं गई, लेकिन नक्सली भाग खड़े हुए. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार (SP Susheel Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसएसबी के जवान हर दिन की तरह जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान हमें नक्सलियों के होने की खबर मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: बिहार: लखीसराय में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि अमरातरी गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस से लूटी हुई राइफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जोकि नक्सली घटनास्थल पर भी छोड़कर भागने में सफल रहे. हालांकि इस घटना के बाद एसएसबी जवानों के द्वारा कोबरा और एसटीएफ की अलग-अलग टुकड़ों में जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, इस संबंध में एसएसबी (SSB) के उपमहानिरीक्षक डॉ. डॉन जाल (DIG Dr. Don Jal) ने कहा कि नक्सलियों की किस्मत अच्छी रही कि जान बचाकर भागने में वे सफर रहे, लेकिन हर बार किस्मत अच्छी नहीं होती है. लिहाजा अगर वे अपनी जान की सलामती चाहते हैं तो सरेंडर कर दें.

ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला अमरातरी, साथी लेने आए थे, जख्म लेकर लौटे नक्सली

डॉ. डॉन जाल ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने सरेंडर को लेकर कई स्कीम चला रखी है. ऐसे में उन्हें जंगलों से निकलकर आत्मसमर्पण कर नई जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो किसी दिन मारे जाएंगे.

एसएसबी के उपमहानिरीक्षक ने कहा कि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे जवान हमेशा मौजूद रहते हैं. लगातार घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है. इसी दौरान हमें अमरातरी गांव में जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों को खदेड दिया. मुठभेड़ में एक राइफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के अमरातरी गांव में देर शाम नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ (Encounter Between Naxalites and Security Forces) हुई. एक घंटे तक चली गोलाबारी में हालांकि किसी की जान नहीं गई, लेकिन नक्सली भाग खड़े हुए. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार (SP Susheel Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसएसबी के जवान हर दिन की तरह जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान हमें नक्सलियों के होने की खबर मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: बिहार: लखीसराय में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि अमरातरी गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस से लूटी हुई राइफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जोकि नक्सली घटनास्थल पर भी छोड़कर भागने में सफल रहे. हालांकि इस घटना के बाद एसएसबी जवानों के द्वारा कोबरा और एसटीएफ की अलग-अलग टुकड़ों में जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, इस संबंध में एसएसबी (SSB) के उपमहानिरीक्षक डॉ. डॉन जाल (DIG Dr. Don Jal) ने कहा कि नक्सलियों की किस्मत अच्छी रही कि जान बचाकर भागने में वे सफर रहे, लेकिन हर बार किस्मत अच्छी नहीं होती है. लिहाजा अगर वे अपनी जान की सलामती चाहते हैं तो सरेंडर कर दें.

ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला अमरातरी, साथी लेने आए थे, जख्म लेकर लौटे नक्सली

डॉ. डॉन जाल ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने सरेंडर को लेकर कई स्कीम चला रखी है. ऐसे में उन्हें जंगलों से निकलकर आत्मसमर्पण कर नई जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो किसी दिन मारे जाएंगे.

एसएसबी के उपमहानिरीक्षक ने कहा कि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे जवान हमेशा मौजूद रहते हैं. लगातार घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है. इसी दौरान हमें अमरातरी गांव में जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों को खदेड दिया. मुठभेड़ में एक राइफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.