लखीसराय: बिहार में शराबबंदी है. (Liquor Ban in Bihar) इसके बावजूद धड़ल्ले से सूबे में शराब की तस्करी हो रही है. ना शराब पीने वालों की कमी है और ना शराब बेचने वालों की. ताजा घटना में पुलिस ने कुंदर गांव में छापेमारी की और जंगलों में 10 भट्ठी को ध्वस्त किया है. इसके अलावे मौके पर रखे टीने से बरामद 2600 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया गया. इस कार्रवाई के बाद शराब माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: डांसर के साथ ठुमका लगाकर शराब पी शामियाने में.. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस पकड़ ले गई थाने में
मिली जानकारी के अनुसार, चानन थाना के विभिन्न जंगलों में महुआ शराब बनाने का सिलसिला जारी है. इसकी सूचना मिलने पर चानन थाना के अध्यक्ष वैभव कुमार अपने दलबल के साथ कुंदर गांव में छापेमारी की. छापेमारी अभियान के तहत जंगलों में 10 भट्ठी को ध्वस्त किया. इसके अलावे मौके पर रखे टीने से बरामद 2600 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया गया. वहीं, झारियों में छिपाकर रखे 170 लीटर महुआ शराब भी पुलिस ने बरामद किया है.
'शराब बनाने वाले एवं बेचने वाले को तथा पीने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह की कार्रवाई हमेशा चलती रहेगाी. लोग सर्तक रहे और शराब बनाने वाले लोगों के विरूद्ध गुप्त सूचना दें ताकि उनके नाम और पता गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जा सके.' - वैभव कुमार, थाना अध्यक्ष
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन, शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं. बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बेगूसराय में दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन.. हादसे का शिकार होते होते बची दिल्ली जा रही आनंद विहार एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP