ETV Bharat / state

लखीसराय: 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए 102 एंबुलेंस चालक - Protest of 102 ambulance drivers

अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक 102 एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. एंबुलेंस संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगा.

Lakhisarai
Lakhisarai
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 10:47 PM IST

लखीसराय: जिला सदर अस्पताल के102 एंबुलेंस के चालक बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है.

13 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा हड़ताल

मामले पर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिला अध्यक्ष किशोर मालाकार ने बताया कि एंबुलेंस चालक अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कंपनी संचालक पीडीएफ सम्मान फाउंडेशन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

किशोर मालाकार ने आगे बताया कि लखीसराय में 17 एंबुलेंस वाहनों में गड़बड़ी है, इसको लेकर फाउंडेशन को पत्र लिखा गया. लेकिन हमारी मांगों को ठुकरा दिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन खराब होने के कारण कई बार मरीजों को लाने के बाद अचानक बंद हो जाती है. जिस वजह से उन्हें काफी भला बुरा सुनना पड़ता है. कई बार मरीज के परिजन उन पर हावी भी हो जाते हैं.

वेतन वृद्धि भी नहीं की गई

एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संक्रमण काल में उन्होंने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है. बावजूद उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई,. उन्होंने कहा कि कई महीने पहले एंबुलेंस संचालक कंपनी ने उन्हें वेतन वृद्धि करने का भरोसा दिया था. लेकिन वेतन विधि तो दूर की बात है. उनके न्यूनतम वेतन राशि से भी कटौती कर ली गई जिस वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

64 एंबुलेंस कर्मी हैं कार्यरत

बता दें कि लखीसराय सदर अस्पताल में 17 एंबुलेंस है, जबकि 64 कर्मी कार्यरत है. एंबुलेंस में से पांच पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जबकि बाकी बचे एंबुलेंस की हालत भी कुछ ठीक नहीं है. जिस वजह से नाराज एंबुलेंस चालक अपनी कई अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.

लखीसराय: जिला सदर अस्पताल के102 एंबुलेंस के चालक बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है.

13 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा हड़ताल

मामले पर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिला अध्यक्ष किशोर मालाकार ने बताया कि एंबुलेंस चालक अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कंपनी संचालक पीडीएफ सम्मान फाउंडेशन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

किशोर मालाकार ने आगे बताया कि लखीसराय में 17 एंबुलेंस वाहनों में गड़बड़ी है, इसको लेकर फाउंडेशन को पत्र लिखा गया. लेकिन हमारी मांगों को ठुकरा दिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन खराब होने के कारण कई बार मरीजों को लाने के बाद अचानक बंद हो जाती है. जिस वजह से उन्हें काफी भला बुरा सुनना पड़ता है. कई बार मरीज के परिजन उन पर हावी भी हो जाते हैं.

वेतन वृद्धि भी नहीं की गई

एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संक्रमण काल में उन्होंने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है. बावजूद उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई,. उन्होंने कहा कि कई महीने पहले एंबुलेंस संचालक कंपनी ने उन्हें वेतन वृद्धि करने का भरोसा दिया था. लेकिन वेतन विधि तो दूर की बात है. उनके न्यूनतम वेतन राशि से भी कटौती कर ली गई जिस वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

64 एंबुलेंस कर्मी हैं कार्यरत

बता दें कि लखीसराय सदर अस्पताल में 17 एंबुलेंस है, जबकि 64 कर्मी कार्यरत है. एंबुलेंस में से पांच पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जबकि बाकी बचे एंबुलेंस की हालत भी कुछ ठीक नहीं है. जिस वजह से नाराज एंबुलेंस चालक अपनी कई अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.