ETV Bharat / state

लखीसराय: पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई लोगों के काटे चालान, चालकों से करायी उठक-बैठक

डीटीओ और एमवीआई ने लखीसराय में संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों लोगों के चालान काटे. इतना ही नहीं, जांच के दौरान कई पुलिसकर्मियों की गाड़ियों के भी चालान काटे गए. साथ ही चालकों से उठक-बैठक भी करवाई गई.

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:27 AM IST

वाहन चेकिंग

लखीसराय: जिले के कवैया थाना चौक के पास डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ने संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसके दौरान पुलिस ने दो, तीन और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की. पुलिस ने चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट के बारे में बताया.

vehicle checking expedition in lakhisarai
उठक-बैठक करता चालक

चालकों ने की उठक-बैठक
जांच के दौरान चालकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उठक-बैठक का तरीका अपनाया. ऐसे में कई चालकों ने पुलिस के कहने पर उठक-बैठक किया. मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पंकज कुमार का कहना है कि इस जांच अभियान के तहत पुलिस लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि वाहन चलाने के वक्त सुरक्षा के क्या मायने हैं. उन्होंने कहा कि यह जांच उनके भलाई के लिए की जा रही है. अभियान में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर खासा जोर दिया गया है.

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

हर तरह के वाहनों से वसूला गया फाइन
जांच के दौरान पुलिस ने शहर के एक बड़े व्यवसायी निर्मल कनोडिया की गाड़ी के भी चालान काटे. नये परिवहन नियम के अनुसार स्कूल बस हो या टेम्पू या फिर स्कार्पियो, हर तरह के वाहनों से फाइन वसूला गया. जिससे वाहन चालकों में हड़कंप भी मच गया.

लखीसराय: जिले के कवैया थाना चौक के पास डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ने संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसके दौरान पुलिस ने दो, तीन और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की. पुलिस ने चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट के बारे में बताया.

vehicle checking expedition in lakhisarai
उठक-बैठक करता चालक

चालकों ने की उठक-बैठक
जांच के दौरान चालकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उठक-बैठक का तरीका अपनाया. ऐसे में कई चालकों ने पुलिस के कहने पर उठक-बैठक किया. मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पंकज कुमार का कहना है कि इस जांच अभियान के तहत पुलिस लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि वाहन चलाने के वक्त सुरक्षा के क्या मायने हैं. उन्होंने कहा कि यह जांच उनके भलाई के लिए की जा रही है. अभियान में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर खासा जोर दिया गया है.

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

हर तरह के वाहनों से वसूला गया फाइन
जांच के दौरान पुलिस ने शहर के एक बड़े व्यवसायी निर्मल कनोडिया की गाड़ी के भी चालान काटे. नये परिवहन नियम के अनुसार स्कूल बस हो या टेम्पू या फिर स्कार्पियो, हर तरह के वाहनों से फाइन वसूला गया. जिससे वाहन चालकों में हड़कंप भी मच गया.

Intro:DTO, MVI के द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान की गई।वाहन जांच के दौरान दर्जनों के चालान कटे।पुलिसकर्मियों के गाड़ी के भी चालान कटे।Body:लखीसराय/बिहार

स्लग:-वाहन चेकिंग

एंकर:-लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कवैया थाना चौक के समीप DTO, MVI, मोबाइल द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया,तीन पहिया,चार पहिया वाहन चालकों की सघन जांच के दौरान सीट बेल्ट तथा हेलमेट को प्रमुखता दी गई। जांच के दौरान शहर के प्रतिष्टित छड़ व्यवसायी निर्मल कनोडिया पुलिस कर्मियो की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा गया।उन्हें भी फाइन जमा कर छोड़ा गया।हालांकि स्कूल बस ,टेम्पू,स्कार्पियो जैसे दर्जनों वाहनों से नये परिवहन नियम के अनुसार फाइन किया गया।जिससे वाहन चालकों में हड़कंप है।

बाइट:-सादिक जफ़रDTO

बाइट:-पंकज कुमार MVIConclusion:लखीसराय/बिहार

स्लग:-वाहन चेकिंग

एंकर:-लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कवैया थाना चौक के समीप DTO, MVI, मोबाइल द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया,तीन पहिया,चार पहिया वाहन चालकों की सघन जांच के दौरान सीट बेल्ट तथा हेलमेट को प्रमुखता दी गई। जांच के दौरान शहर के प्रतिष्टित छड़ व्यवसायी निर्मल कनोडिया पुलिस कर्मियो की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा गया।उन्हें भी फाइन जमा कर छोड़ा गया।हालांकि स्कूल बस ,टेम्पू,स्कार्पियो जैसे दर्जनों वाहनों से नये परिवहन नियम के अनुसार फाइन किया गया।जिससे वाहन चालकों में हड़कंप है।

बाइट:-सादिक जफ़रDTO

बाइट:-पंकज कुमार MVI
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.