ETV Bharat / state

लखीसराय: किऊल नदी पर जनसहयोग से बनाया गया पीपा पुल, 1 लाख लोगों को मिलेगा लाभ - पीपा पुल सह सड़क

​​​​​​​ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है. उन्होंने कहा कि लखीसराय, सूर्यगढ़ा और चानन की लगभग एक लाख से ज्यादा आबादी को आवागमन के लिए सीधा लाभ मिलेगा.

pipa-bridge
किऊल नदी
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 12:37 PM IST

लखीसराय: जिले में रेलवे पुल के समानांतर किऊल नदी पर जनसहयोग के माध्यम से होमपाईप लगाकर पीपा पुल बनाया गया. वहीं उसपर पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर रखकर जेसीबी मशीन से सड़क का भी निर्माण कर लिया गया. यह काम केवल 15 दिन के अंदर पूरा किया गया है. जबकि इस कार्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन सालों से कुछ नहीं कर रहा था.

ग्रामीणों ने खुद किया पीपा पुल का निर्माण
दरअसल, किउल नदी पर पुल सह सड़क मार्ग बनाने की योजना प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, क्षेत्रीय विधायक और सांसद तक से शिकायत कर चुके थे. लेकिन कोई भी कुछ करने के लिए तत्पर नहीं दिख रहा था.

किऊल नदी पर जनसहयोग से बनाया गया पीपा पुल

15 दिन में बना पुल
ग्रामीणों ने मिलकर खगौर गांव के नवल किशोर मंडल की आगुवाई में दो सप्ताह के अंदर जनसहयोग के माध्यम से होमपाईप लगाकर पीपा पुल बना लिया और उसपर पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर रखकर जेसीबी मशीन से सड़क का भी निर्माण कर लिया. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द प्रशासन इसको अच्छे तरह से बनवा दे, ताकि लोगों को लाभ मिल सके.

3 गांवों के एक लाख लोगों को मिलेगा लाभ
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क बन जाने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है. उन्होंने कहा कि लखीसराय, सूर्यगढ़ा और चानन के लगभग एक लाख से ज्यादा आबादी को आवागमन के लिए इस मार्ग को चुनती है. इसके बन जाने से सीधा लाभ मिलेगा. बता दें कि वर्तमान में लखीसराय से किऊल की दूरी तय करने में 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. किऊल नदी पर प्रस्ताव पास करवाकर सड़क पुल विकास का सेतु बन सकता है.

लखीसराय: जिले में रेलवे पुल के समानांतर किऊल नदी पर जनसहयोग के माध्यम से होमपाईप लगाकर पीपा पुल बनाया गया. वहीं उसपर पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर रखकर जेसीबी मशीन से सड़क का भी निर्माण कर लिया गया. यह काम केवल 15 दिन के अंदर पूरा किया गया है. जबकि इस कार्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन सालों से कुछ नहीं कर रहा था.

ग्रामीणों ने खुद किया पीपा पुल का निर्माण
दरअसल, किउल नदी पर पुल सह सड़क मार्ग बनाने की योजना प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, क्षेत्रीय विधायक और सांसद तक से शिकायत कर चुके थे. लेकिन कोई भी कुछ करने के लिए तत्पर नहीं दिख रहा था.

किऊल नदी पर जनसहयोग से बनाया गया पीपा पुल

15 दिन में बना पुल
ग्रामीणों ने मिलकर खगौर गांव के नवल किशोर मंडल की आगुवाई में दो सप्ताह के अंदर जनसहयोग के माध्यम से होमपाईप लगाकर पीपा पुल बना लिया और उसपर पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर रखकर जेसीबी मशीन से सड़क का भी निर्माण कर लिया. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द प्रशासन इसको अच्छे तरह से बनवा दे, ताकि लोगों को लाभ मिल सके.

3 गांवों के एक लाख लोगों को मिलेगा लाभ
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क बन जाने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है. उन्होंने कहा कि लखीसराय, सूर्यगढ़ा और चानन के लगभग एक लाख से ज्यादा आबादी को आवागमन के लिए इस मार्ग को चुनती है. इसके बन जाने से सीधा लाभ मिलेगा. बता दें कि वर्तमान में लखीसराय से किऊल की दूरी तय करने में 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. किऊल नदी पर प्रस्ताव पास करवाकर सड़क पुल विकास का सेतु बन सकता है.

Intro:Lakhisarai l bihar l
Ranjit kumar Samrat

bh_lki_01_kuil_nadi_ par_ pool_sadak_nirman_vis_8_7203787

Slug.लखीसराय रेलवे पुल के समानांतर किऊल नदी पर जनसहयोग से बनाया गया पीपा पुल सड़क

Date.. 30 Nov 2019

Anchor..लखीसराय रेलवे पुल के समानांतर किऊल नदी पर स्थानीय लोगों के द्वारा जनसहयोग के माध्यम से होमपाईप लगाकर पीपा पुल बनाया गया और उसपर पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर रखकर जेसीबी मशीन से सड़क बना दिया गया।
जबकी इस किउल नदी पर जिला प्रशासन /क्षेत्रीय विधायक/सांसद को स्थानीय लोगों ने दर्जनों बार पुल सह सड़क मार्ग बनाने की आवेदन देकर थक चुके थे।
अंततः हारकर खगौर गांव के नवल किशोर मंडल की आगुवाई मे लगातार दो सप्ताह के अंदर जनसहयोग के माध्यम से होमपाईप लगाकर पीपा पुल बनाया गया और उसपर पत्थरों के बड़े बड़े बोल्डर रखकर जेसीबी मशीन से सड़क बना दिया गया।
सड़क बन जाने से स्धानीय लोगों को राहत मिली है।
लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा एवं चानन के लगभग एक लाख से ज्यादा आबादी को अावागमन में सीधा लाभ मिलेगा।

Body:Lakhisarai l bihar l
Ranjit kumar Samrat

bh_lki_01_kuil_nadi_ par_ pool_sadak_nirman_vis_8_7203787

Slug.लखीसराय रेलवे पुल के समानांतर किऊल नदी पर जनसहयोग से बनाया गया पीपा पुल सड़क

Date.. 30 Nov 2019

Anchor..

Conclusion:वर्तमान में लखीसराय से किऊल की दूरी तय करने में आठ किलोमीटर का सफर तय करना होता है। किऊल नदी पर प्रस्ताव सड़क पुल विकास का सेतु बन सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.