लखीसराय: जिले में इन दिनों अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा करते हुए एनएच-80 को करीबन 5 घंटे से अधिक जाम कर कार्रवाई की मांग की गई. इस संबंध में डीएम संजय कुमार ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर शहर में सही है. अगर कोई घटना घटती है तो उस पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - लखीसराय: पंचायत चुनाव को लेकर SP ने किया 3 थानाध्यक्ष और 30 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
'लॉ एंड ऑर्डर शहर में सही है और किसी निजी स्वार्थ से किसी की हत्या हो जाती है तो यह काफी दुख दायक है. हर सप्ताह लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार से लगातार बातचीत होती रहती है. अगर कोई घटना घटती है तो उसे अविलंब कार्रवाई कर अपराधियों पर लगाम लगाने और गहराई से जांच कर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल भेजना अति आवश्यक होता है.'- संजय कुमार, डीएम
बता दें कि लखीसराय में शाम ढलते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है. जिसका जीता जागता तस्वीर बीते के हाकिम गंज के पास का है. जहां मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुध फायरिंग कर पूर्व में हुए हत्या मामले में गबाह देने वाले व्यक्ति विकास कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मौके वारदात पर खड़े दर्शक प्रभु वर्मा पर भी अपराधियों द्वारा गोली चला कर घायल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें - परिवार के 3 लोगों की हत्या मामले में देने वाला था गवाही, पेशी से 2 दिन पहले हत्या
एनएच जाम कर कार्रवाई की मांग
वहीं, दूसरी घटना बडहिया थाने के अंतर्गत दरियापुर गांव के समीप का है. जहां ऑटों पर सवार यात्री गुंजन कुमार पर भी अपराधियों के द्वारा संध्या में गोली चलाई गई. जहां स्थानीय लोगों के द्वारा घायल अवस्था में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जाता है. अब इस घटना को देखकर आक्रोशित लोगों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग -80 को करीबन 5 घंटे से अधिक तक जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें - लखीसराय में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को किया जाम
लॉ एंड ऑर्डर पर प्रश्न चिन्ह
प्रदर्शनकारियों ने अपनी बातों को रखने के लिए और पुलिस कर्रवाई पर प्रश्न उठाया गया. काफी प्रयास के बाद प्रशासन के लिखित सादे पेपर के आश्वासन पर जाम हटाया गया. अब सवाल उठता है कि जिनके हाथों में लॉ एंड ऑर्डर का कानून पास में हो, उसके बावजूद भी अपराधी द्वारा हत्या कर खुलेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.