लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में 'नल जल योजना' से लोगों के घर में पानी नहीं पहुंच रहा है. कई गांव में यह योजना अधूरा है, जबकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार यह योजना के तहर हर घर में पानी पहुंच चुका है.
सूर्यगढ़ा प्रखण्ड के अंर्तगत चंदनपुरा, अलीनगर, बोडना, धनोरी, नबाबगंज सहित अन्य दर्जनों गांव में इस योजना के तहत लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचा है. इस कारण लोग परेशान है. बिहार सरकार की ओर से इस योजना को बेहतर करने के लिए 16 लाख से लेकर 60 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी लोग पानी को ललायित है.
लोगों को नहीं मिला पानी
ग्रामीण अनीता देवी का कहना है कि पिछले 2 साल पहले ठेकेदार और मुखिया की ओर से पानी की टंकी बनाया गया. बोरिंग और पाइप का कार्य पूरा होने पर भी अभी तक लोगों को पानी नहीं मिला है.
इस सबंध में स्थानीय मुखिया किरण देवी के पति प्रमोद पांडे का कहना है कि सरकार निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना चलाई है, जो कि पूरी तरह से पीएचईडी विभाग की ओर से की जा रही है और विभाग की लापरवाही के कारण कई जगह पर यह योजना विधिवत रूप से चालू नहीं हुआ है.