लखीसराय: सीएम नीतीश कुमार पूरे प्रदेश में जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर निकले हैं. इस यात्रा के तहत नीतीश कुमार लखीसराय पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 148 करोड़ की योजना का शिलान्यास और 49 करोड़ की योजना का उद्घाटन किया. इस दौरान कई मंत्री मौजूद रहे.
जिले के सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय स्थित मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने 148 करोड़ रुपए की लागत से 249 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 49 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने रामपुर तालाब के पास पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा स्कूल में लगा विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: 'समझो समझाओ, देश बचाओ' यात्रा पर निकले कुशवाहा, कहा- NRC और CAA से सबका होगा नुकसान
'हरियाली योजना की हो रही तारीफ'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी अभियान को लेकर कई राज्य बहुत प्रभावित है. साथ ही लोग जल जीवन हरियाली योजना की भी काफी तारीफ कर रहे हैं. कई राज्य इसे लागू करना चाहते हैं. बिहार की कई योजना को कई राज्य लागू करना चाहता है. हर घर जल योजना की भी पूरे देश चर्चा हो रही है.