ETV Bharat / state

Lakhisarai Train attack 2013: पुलिस ने नक्सली लोचन मांझी को किया गिरफ्तार, हत्या और हथियार लूटने का आरोप

बिहार के लखीसराय में ट्रेन पर हमला मामले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार लोचन मांझी पर हमले के दौरान तीन हत्या और हथियार लूटने का आरोप है. पुलिस नक्सली से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 8:15 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में धनबाद पटना इंटर सिटी में नक्सली हमला (Train attack in Lakhisarai ) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना के आरोपी लोचन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. नक्सली लोचन मांझी चानन थाना क्षेत्र में घूम रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. गिरफ्तार लोचन मांझी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Murder In Nalanda: बुजुर्ग को पीट पीटकर मार डाला, बेटा-बहू या चोर किसने दिया घटना को अंजाम?

ट्रेन हमला में फरार चल रहा थाः चानन पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति चानन थाना क्षेत्र में घूम रहा था. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम लोचन मांझी बताया. पुलिस को इसके बारे में पहली से जानकारी थी कि लोचन मांक्षी ट्रेन हमला में फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस ने लोचन मांझी को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ की जा रही है.

हत्या और हथियार लूटने का आरोपः गिरफ्तार लोचन मांझी(48) लखीसराय के चानन का रहने वाला है. लोचन हार्डकोर नक्सली सुरेश कोड़ा, अरविंद यादव का सहयोगी रहा है. 2013 में धनबाद पटना इंटर सिटी ट्रेन को रोककर गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें लोचन मांझी भी आरोपी था. घटना के समय से ही फरार चल रहा था. लोचन मांझी पर तीन लोगों की हत्या और हथियार व कारतूस लूटने का आरोप है. ट्रेन पर हमला के बाद कई आरोपी को गिरफ्तार किया है.

2013 हुआ था हमलाः बता दें कि 2013 में धनबाद पटना इंटर सिटी पर नक्सलियों ने हमला किया था. ट्रेन में सवार करीब 1200 लोगों पर संकट का बादल मंडराने लगा था. इस हमले में एक यात्री की मौत और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए थे. हमला के दौरान नक्सलियों का सामना करने में दो जवान शहीद हो गए थे. इस घटना से जिले के लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. बिहार-झारखंड के सुरक्षा एजेंसी को जांच का जिम्मा मिला था. इस मामले में पुलिस अब तक कई आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.

"धनबाद पटना इंटर सिटी में हमला मामले में लोचन मांझी फरार चल रहा था. ट्रेन को रोककर गोलीबारी की गई थी. इस दौरान सुरक्षा जवान से हथियार लूट गया था. हमले में एक यात्री की मौत व दो जवान शहीद गए थे. इसी मामले में लोचन मांझी फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है." -मोती लाल, एसपी अभियान

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में धनबाद पटना इंटर सिटी में नक्सली हमला (Train attack in Lakhisarai ) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना के आरोपी लोचन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. नक्सली लोचन मांझी चानन थाना क्षेत्र में घूम रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. गिरफ्तार लोचन मांझी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Murder In Nalanda: बुजुर्ग को पीट पीटकर मार डाला, बेटा-बहू या चोर किसने दिया घटना को अंजाम?

ट्रेन हमला में फरार चल रहा थाः चानन पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति चानन थाना क्षेत्र में घूम रहा था. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम लोचन मांझी बताया. पुलिस को इसके बारे में पहली से जानकारी थी कि लोचन मांक्षी ट्रेन हमला में फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस ने लोचन मांझी को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ की जा रही है.

हत्या और हथियार लूटने का आरोपः गिरफ्तार लोचन मांझी(48) लखीसराय के चानन का रहने वाला है. लोचन हार्डकोर नक्सली सुरेश कोड़ा, अरविंद यादव का सहयोगी रहा है. 2013 में धनबाद पटना इंटर सिटी ट्रेन को रोककर गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें लोचन मांझी भी आरोपी था. घटना के समय से ही फरार चल रहा था. लोचन मांझी पर तीन लोगों की हत्या और हथियार व कारतूस लूटने का आरोप है. ट्रेन पर हमला के बाद कई आरोपी को गिरफ्तार किया है.

2013 हुआ था हमलाः बता दें कि 2013 में धनबाद पटना इंटर सिटी पर नक्सलियों ने हमला किया था. ट्रेन में सवार करीब 1200 लोगों पर संकट का बादल मंडराने लगा था. इस हमले में एक यात्री की मौत और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए थे. हमला के दौरान नक्सलियों का सामना करने में दो जवान शहीद हो गए थे. इस घटना से जिले के लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. बिहार-झारखंड के सुरक्षा एजेंसी को जांच का जिम्मा मिला था. इस मामले में पुलिस अब तक कई आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.

"धनबाद पटना इंटर सिटी में हमला मामले में लोचन मांझी फरार चल रहा था. ट्रेन को रोककर गोलीबारी की गई थी. इस दौरान सुरक्षा जवान से हथियार लूट गया था. हमले में एक यात्री की मौत व दो जवान शहीद गए थे. इसी मामले में लोचन मांझी फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है." -मोती लाल, एसपी अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.